हबीबपुर विस्फोट मामले में पुलिस के हाथ खाली

हबीबपुर विस्फोट मामले में पुलिस के हाथ खाली

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:41 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित खिलाफतनगर मोहल्ले में विगत एक अक्तूबर को हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस के हाथ खाली है. कई संदिग्धों से पूछताछ, इलाके में सर्च ऑपरेशन, मानवीय सूत्रों के आधार पर सत्यापन किये जाने के बाद भी मामले में विस्फोट की गुत्थी अनसुलझी है. बता दें कि मामले में घटनास्थल पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस इस बात की जांच करेगी कि आखिर वह बम आया कहां से और किस लिये उसे लाया गया था. नाथनगर लूट मामले में कारोबारी को देना होगा पैसों का हिसाब नाथनगर स्थित ललमटिया थाना क्षेत्र में विगत दो अक्तूबर को हुए लूटकांड मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पीड़ित से लूटे गये पैसों का हिसाब भी मांग सकती है. बता दें कि मामले में पुलिस को मिली सफलता को लेकर गुरुवार को सिटी एसपी ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान लूटी गयी राशि और दर्शायी गयी लूट की राशि में विरोधाभास आने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस उक्त मामले में पुलिस लूटी गयी सही रकम का पता करने में जुट गयी है. सिंचाई विभाग के क्वार्टर से हुई चोरी मामले में चोरों की पहचान नहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर स्थित सिंचाई विभाग के क्वार्टर में रहने वाले मुख्य अभियंता अमरेंद्र कुमार के घर से चोरी हुई दस्तावेजों के मामले में पुलिस अब तक चोरों की पहचान नहीं कर सकी है. बता दें कि मामले में अमरेंद्र कुमार की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने विगत बुधवार को ही अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया था. दिये गये आवेदन में मुख्य अभियंता ने क्वार्टरों की स्थिति जर्जर होने और इसकी सूचना पूर्व में विभाग को मौखिक और लिखित रूप से दिये जाने का भी उल्लेख किया है. जर्जर भवन का फायदा उठा चोरों द्वारा उनके क्वार्टर से कमरे में रखा 12 वोल्ट का पुराना बैटरी, आलमारी में रखा पुराना लैपटॉप, कपड़े से बंधे फाइल के तीन बंडल जिसमें मुंगेर प्रमंडल के 40 संचिका शामिल थी उसकी चोरी होने की बात का उल्लेख किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version