कहलगांव. पुलिस को शहर के लाल कोठी के समीप देर रात लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रेन से उतर कर आने-जाने वालों के साथ कई दिनों से लूट पाट करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. आठ जून को आम व्यवसायी के गाड़ी चालक और सह चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी लिखित शिकायत उक्त लोगों ने कहलगांव पुलिस से की. कार्रवाई करते हुए कहलगांव पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. सोमवार की रात में कहलगांव पुलिस ने लूटकांड के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से दो कटटा, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा, पांच हजार रुपये नकद व नौ मोबाइल फोन बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में शिवनारायणपुर थानाक्षेत्र के विक्रमशिला विशनपुर के धीरज कुमार गोस्वामी, कहलगांव थाना क्षेत्र के पूरब टोला के विजय कुमार, कहलगांव थाना शिवकुमारी पहाड़ के विकास कुमार, सत्कार चौक खुटहरी के अवनीश कुमार को गिरफ़्तार किया है. एसडीपीओ कहलगांव, कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार दुबे देवगुरू, कहलगांव थाना के आशुतोष कुमार,, सुभाष कुमार, सुजीत कुमार, राधेश्याम गुप्ता, विकास कुमार,महानंद सिंह शामिल थे.
जेई ने संवेदक के कर्मी पर कराया मामला दर्ज
सुलतानगंज विद्युत विभाग के अभियंता ग्रामीण ने विभागीय संवेदक के कर्मी विकास कुमार के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. जेई ने आवेदन में बताया कि कसमाबाद शाहाबाद चौक के आशीत कुमार ने बताया कि नया विद्युत संबंधित आवेदन किया था. विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके घर में विद्युत मीटर स्थापित करने के लिए विभागीय संवेदक के कर्मी विकास कुमार ने आवेदक के घर में विद्युत मीटर लगाया. मीटर लगने के बाद विकास कुमार ने आशीत कुमार से तीन हजार मांगा गया. आशीत कुमार ने पैसे देने से इनकार करने पर विकास कुमार ने स्थापित मीटर को 10 दिन बाद परिसर से उखाड़ लिया. इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है. उपभोक्ता को परेशानी हुई साथ में विभाग को राजस्व की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि जेई के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है