आदर्श आचार संहिता : 36 हजार 55 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, छह हजार लीटर शराब जब्त

आदर्श आचार संहिता : 36 हजार 55 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, छह हजार लीटर शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:04 PM

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद भागलपुर व नवगछिया पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का जारी किया गया आंकड़ा संवाददाता, भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा 16 मार्च को किये जाने के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया था. इस दौरान भागलपुर पुलिस की ओर से लगातार सुरक्षात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान भागलपुर व नवगछिया पुलिस और उत्पाद पुलिस की ओर से मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 5932.05 लीटर देसी और विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. जिसमें 2878.475 लीटर विदेशी, 3049.075 लीटर देसी और 4.5 लीटर बीयर की बरामदगी की गयी है. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत भागलपुर और नवगछिया पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में 151 धारा के तहत 18 हजार 376 और 116 (3) के तहत 14 हजार 60 को बांड डाउन किया गया है. धारा 107 के तहत 1860 और 109 के तहत 60 लोगों को चिन्हित किया गया है. वहीं 1699 के विरुद्ध वाद दायर किया गया है. भागलपुर पुलिस की ओर से संगीन अपराध में संलिप्त कुल 134 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. वहीं 7757 लोगों के विरुद्ध सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से 37 एफएसटी और 36 एसएसटी टीम बनायी गयी है. इसके अलावा 11 क्यूआरटी टीम का भी किया गया है. अंतर जिला सीमाओं पर 27 और जिला के भीतर कुल 9 नाका पोस्ट बनाये गये हैं. जहां लगातार वाहनों की चेकिंग आदि की जा रही है. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भागलपुर जिला को 21 अतिरक्त सुपर जोन, 53 सुपर जोन और 265 जोन में बांटा गया है. आदर्श आचार संहिता को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से कुल तीन केस दायर किये गये हैं. इनमें एक केस लाउडस्पीकर एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. इस दौरान विभिन्न नाका पोस्ट पर चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कुल 16 लाख 47 हजार 770 रुपये की जब्ती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version