12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news दो राइफल व नकद दो लाख दो सौ रुपये बरामद मामले का पुलिस ने किया खुलासा

दो राइफल व नकद दो लाख दो सौ रुपये सुलतानगंज से बरामद मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया

दो राइफल व नकद दो लाख दो सौ रुपये सुलतानगंज से बरामद मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. भागलपुर के पुलिस अधीक्षक नगर डॉ के राम दास ने प्रेस क्रांफेंंस कर विस्तार से मामले की जानकारी दी. थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव उर्फ कनबुच्चा पहलवान उर्फ रंजीत यादव के गिरोह के सदस्य रेगुलर राइफल व नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग, हॉट स्पॉट एरिया पर निगरानी व वांछित आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव गिरोह के सदस्य किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए सुलतानगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिय रंजन रात्रि गश्ती दल के साथ नयी सीढ़ी घाट अवस्थित लखन यादव के घर छापेमारी की. दो रेगुलर राइफल, एक सेट चितकबरा वर्दी, नकद दो लाख दो सौ रुपये व तीन मोबाइल जब्त कर लखन यादव को गिरफ्तार किया.सुलतानगंज थाना में केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी है. दोनों राइफल में एक राइफल लूट की है. इसी राइफल से एक व्यक्ति की हत्या तथा दूसरे व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. लखन यादव, पिता सुधीर यादव, नयी सिढ़ी घाट हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट (सुलतानगंज थाना कांड सं9-225/16) मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन, पुअनि प्रमोद कुमार, शक्ति पासवान व संजय कुमार मंडल, परिपुअनि प्रणव प्रकाश ठाकुर, सागर व अक्षय कुमार, सअनि शेषनाथ, महिला सिपाही संगीता कुमारी, प्रीति कुमारी व ममता कुमारी, सुलतानगंज थाना के शामिल थे.

वर्ष 2006 में वार्ड सदस्य की हत्या कर अपराधी ने लूटी थी पूर्व मुखिया की राइफल

सुलतानगंज पुलिस ने शुक्रवार रात बरामद दो रेगुलर राइफल में एक लूटी गयी है. रेगुलर राइफल भीरखुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल सिंह की है. पूर्व मुखिया अनिल सिंह ने बताया कि वर्ष 2001 में पहली बार भीरखुर्द पंचायत का मुखिया निर्वाचित हुए थे. जान पर खतरा देख लाइसेंसी हथियार राइफल ली थी. हथियार मिलने के कुछ दिन बाद बाइक से कटहरा गांव से घर भीरखुर्द लौट रहे थे. बाइक पर वार्ड सदस्य वरुण मंडल और एक सहयोगी साथ मे था. बाइक स्वयं चला कर आ रहे थे. जान मारने और हथियार लूटने की नीयत से अपराधी कटहरा-भीरखुर्द सड़क मार्ग पर पूर्व से घात लगा कर हमला करने के लिए जमा हुए थे. गांव से कुछ दूर सुनसान बहियार में आते ही अपराधियों ने गोलीबारी कर हमला कर दिया था. पूर्व मुखिया ने जान बचा कर किसी तरह भागे. वरुण के पास पूर्व मुखिया की राइफल थी. हत्या के बाद अपराधी राइफल लेकर फरार हो गये थे. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि वर्ष 2006 में भीरखूर्द पंचायत के तत्कालीन मुखिया अनिल कुमार सिंह अपने दो सहयोगी राज किशोर सिंह व वरुण मंडल के साथ कटहरा से भीरखुर्द आ रहे थे. 27 जनवरी 2006 की घटना है. चार नामजद अपराधी कुछ अज्ञात अपराधी शाम सात बजे वार्ड सदस्य वरुण मंडल व राजकिशोर को गोली मार कर अनिल कुमार सिंह मुखिया की लाइसेंसी राइफल लूट लिया था. घटना में वरुण की मौत हो थी. राजकिशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लखन यादव 2016 में स्थानीय पुरुषोत्तम यादव को कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव के साथ मिल कर हत्या की नीयत से गोली मारी थी, जिसमें पुरुषोत्तम यादव जख्मी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें