Loading election data...

बिहार पंचायत चुनाव के पहले गांव में हुआ मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस छापेमारी में निकले कई अवैध हथियार

पुलिस ने सोमवार को भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित देसी बंदूक, कट्टा, पिस्तौल एवं बंदूक बनाने में काम आनेवाले लोहे का सामान बरामद किया. अवैध निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2021 1:52 PM

पुलिस ने सोमवार को भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित देसी बंदूक, कट्टा, पिस्तौल एवं बंदूक बनाने में काम आनेवाले लोहे का सामान बरामद किया. अवैध निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

सबौर थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी नताशा गुरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रजंदीपुर के जयराम मंडल के घर में अवैध तरीके से हथियार का निर्माण किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बनाते रोहित मंडल के पुत्र जयराम मंडल को गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी मास्केट, दो देसी पिस्तौल, चार मिसफायर कारतूस, दो खोखा, दो अर्ध निर्मित देसी कट्टा, तलवार, एक ड्रिल मशीन, बेस मशीन, रेती, पिलाश आदि सामान बरामद किया गया.

सबौर थानाध्यक्ष द्वारा विभिन्न धारा के तहत जयराम मंडल के ऊपर मामला दर्ज करते हुए करवाई की गयी.छापामारी दल में सबौर थाना के थानाध्यक्ष एसआइ सुनील कुमार झा, एसआइ जियाउल इस्लाम खान, एएसआइ मनीष कुमार सिंह, बीएमपी के सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक बल शामिल हुए. संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी के अलावा डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद शाह, सदर इंस्पेक्टर व थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: पुष्पम प्रिया ने पीएम मोदी की दाढ़ी पर कसा तंज, तेजस्वी और बंगाल चुनाव को लेकर कही ये बात…

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version