भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया. दो दिन से लापता महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है. वहीं देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और बवाल काटा. दक्षिणबाड़ी टोला में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. जबकि पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. आक्रोशितों ने कई लोगों के साथ मारपीट की है, ऐसी सूचना सामने आयी है. घटना को कवर करने गए कुछ पत्रकारों की पिटाई की भी बात सामने आ रही है. वहीं सूचना है कि मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग करने की नौबत आ गयी. हालांकि पुलिस इसकी जांच कराएगी. फिलहाल पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. जबकि माहौल बिगड़ते देख अब भारी संख्या में पुलिसबल गांव में कैंप कर रहे हैं. एसपी नवगछिया ने कहा कि हालात को नियंत्रण में कर लिया गया है.
लापता महिला का शव मिलने के बाद बवाल
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले एक महिला अचानक लापता हो गयी थी. जिसका शव दक्षिणबाड़ी टोला में बरामद किया गया. वहीं महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमले की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है. जबकि कुछ वाहनों में भी आक्रोशित लोगों ने आग लगा दिया. मिली जानकारी के अनुसार, तीन मोटरसाइकिल, एक कार और एक पुलिस गाड़ी में आग लगायी गयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. मृतका के आक्रोशित परिजन शव को हटाने से इनकार कर रहे हैं.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार, रंगरा में एक लापता महिला का शव दक्षिणबाड़ी टोला से बरामद हुआ तो मृतका के टोले के लोगों ने जमकर बवाल काटा है. लोगों की शिकायत है कि पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इसी लापरवाही की वजह से ऐसे माहौल की नौबत आयी. पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद अब महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान वार्डं नंबर 10 निवासी मनोज मंडल, पिता-स्व. कमलेश्वरी मंडल की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है.
क्या है पूरा मामला..
बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि विगत 16 फरवरी को शोभा देवी दूध पहुंचाने दक्षिणबाड़ी टोला गयी थी लेकिन वो लौटकर घर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली. वहीं रविवार को उसका शव दक्षिणबाड़ी टोले से बरामद हुआ तो महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और बवाल काटा है. स्थानीय लोगों को भय है कि गांव का माहौल और बिगड़ सकता है. वहीं पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है.
नवगछिया एसपी बोले
नवगछिया के एसपी पूरण झा ने कहा कि सुबह एक महिला का शव मिला है. इस मामले में कुछ लोगाें को हिरासत में लिया गया है. जो माहौल बिगड़े थे उसपर काबू पा लिया गया है. पुलिस पर लापरवाही के आरोप पर एसपी ने कहा कि हमने उन लोगों के बीच जाकर उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर थाने की गलती पायी जाएगी तो थाने पर कार्रवाई होगी. वहीं पुलिस गाड़ी को आग लगाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में अलग से कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से फायरिंग की कोई सूचना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा.