हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित खिलाफतनगर में 1 अक्तूबर को हुए विस्फोट मामले में अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी ठोंस नहीं लगा है. बता दें कि घटना में कुल 7 बजे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हालांकि इलाज के बाद सभी अभी ठीक हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब तक पुलिस इस बात तक की पुष्टि नहीं कर सकी है कि आखिर बम कैसे आया और कैसे विस्फोट हुआ. बता दें कि घटना में घायल एक बच्चे ने एसएसपी के समक्ष अपना बयान दिया था कि माे राजा नामक बच्चा अपने घर से बमनुमा सामान लेकर आया था. और उसी से खेलने में वह विस्फोट कर गया. जब इस बारे में पुलिस ने मो राजा का बयान लिया तो उसने बताया कि किसी ने छत से बम फेंका था. जिसके बाद पुलिस खुद इस बात की उलझन में है कि आखिर कैसे इस बात को स्थापित किया जाये. बता दें कि मामले में अब तक घटनास्थल से बरामद स्प्लिंटर को जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेजने की बात कही गयी थी. पर एफएसएल की ओर से भी अब तक मामले में रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. इधर सचिवालय और पुलिस मुख्यालय ने खिलाफतनगर में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिख कर आगामी दिवाली से पूर्व ऐसे लोगों को पता लगाने का निर्देश दिया है जोकि पटाखा बनाने की आड़ में खतरनाक बम बना रहे हैं. मामले को लेकर सिटी एसपी डॉ के राम दास ने बताया कि घटना को लेकर गठित एसआइटी हर बिंदु पर जांच कर रही है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि विस्फोट होने वाले बम में किस तरह के विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था. पुलिस की ओर से इलाके में ऐसे अपराधी जोकि पूर्व में बमकांडों में जेल जा चुके हैं उनका सत्यापन भी कर रही है. मामले को लेकर हबीबपुर सहित मोजाहिदपुर और बबरगंज इलाकों में भी अवैध बम रखने के संदेह पर छापेमारी की गयी थी. पर किसी तरह की बरामदगी नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है