रौनक हत्याकांड में व्यवसायी सहित कुख्यात से लगातार चल रही पूछताछ, दस दिन बाद भी पुलिस क्लूलेस
रौनक हत्याकांड में व्यवसायी सहित कुख्यात से लगातार चल रही पूछताछ, दस दिन बाद भी पुलिस क्लूलेस
शहर के चर्चित दवा कारोबारी आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के छोटे बेटे रौनक की हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद अब भी केस पुलिस के लिए ब्लाइंड बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले में हवा में अब भी तीर मार रही है. शायद किसी तरह मामले का खुलासा हो जाये. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर शहर के एक व्यवसायी को कजरैली थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. वहीं विगत तीन दिनों से लगातार शहर के एक कुख्यात और दवा पट्टी व आसपास के इलाकों में पिछले कुछ सालों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक कुख्यात से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले में अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार जहां कुख्यात अपराधी को रंगदारी और दवा के अवैध कारोबार मामले को लेकर हिरासत में रखकर पूछताछ किया जा रहा है. तो व्यवसायी को शहर के कीमती भूमि के टुकड़े को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर भी एक नेता की तलाश की जा रही है. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. 15 अगस्त को भी होती रही पूछताछ 15 अगस्त को भी सिटी एसपी, डीएसपी सहित पुलिस टीम पूछताछ के लिए कजरैली थाने पहुंची. यहां घंटों पूछताछ की गयी. जानकारी के मुताबिक बंगाल, भागलपुर के कई बदमाशों को हिरासत में लेकर कजरैली थाने लाया गया. यहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था में बदमाशों को रखा गया है. आम पब्लिक, स्थानीय पुलिसवालों व मीडिया से दूर करके कमरे में बदमाशों को रखा गया है. उसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे संतरी की ड्यूटी लगा दी गयी है .किसी को उस तरफ जाने की इजाजत नहीं है. थाने में पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचकर कई दिनों से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि सूत्र बताते हैं कि घटना के सप्ताह बीतने पर पुलिस अब तक हत्यारे का पता नहीं लगा सकी है. चर्चा ये है कि हाल ही में शहर का एक कुख्यात अपराधी जेल से छूटा था. इसके बाद इस तरह की बड़ी घटना हुई है. शक की सुई उस कुख्यात पर भी जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले मे कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है