Bhagalpur news युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों से पुलिस कर रही पूछताछ
शाहकुंड मुख्य बाजार के गिरिवरनाथ पहाड़ की उंचाई पर दोस्त के साथ घूमने आयी एक युवती से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस कांड का खुलासा नहीं कर पायी है.
शाहकुंड मुख्य बाजार के गिरिवरनाथ पहाड़ की उंचाई पर दोस्त के साथ घूमने आयी एक युवती से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस कांड का खुलासा नहीं कर पायी है. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत ली है. पुलिस अधीक्षक नगर कांड के खुलासा को ले संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं. कांड का खुलासा जल्द होने की संभावना है. युवती का 164 के तहत बयान व मेडिकल जांच पुलिस ने कराया.
विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण, एफएसएल की टीम व थानाध्यक्ष ने शाहकुंड पहाड़ के दुष्कर्म स्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किये. पीड़ित युवती ने तीन अज्ञात युवकों पर केस दर्ज करायी है. युवती ने प्राथमिकी मे कहा है कि तीनों आरोपित युवक पहले मेरे दोस्त के साथ मारपीट की. जब वह बेहोश हो गया, तो मेरे साथ दुष्कर्म किया.
शाहकुंड पहाड़ पर मनचलों का दबदबा :
शाहकुंड के गिरिवरनाथ पहाड़ व आने जाने के रास्ते पर नशेड़िय़ों व मनचलों का दबदबा लंबे समय से है.शाहकुंड के इस ऐतिहासिक पहाड़ पर पुलिस की व्यवस्था नदारद है, जिसका फायदा मनचले उठाते हैं. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.मुरारका कॉलेज के स्थापना दिवस पर पत्रिका का होगा प्रकाशन
सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्राचार्य कक्ष में सोमवार को बैठक हुई. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि 22-23 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह होगा. महाविद्यालय की ओर से जाह्नवी पत्रिका का प्रकाशन होगा. शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों का आलेख प्रकाशित करने पर विचार-विमर्श किया गया. पत्रिका में इस बार का अंक मुरारका विशेषांक रहेगा. प्राचार्य ने कहा कि आम लोगो से आलेख मांगा है, जो स्व रंगलाल मुरारका के जीवन पर कुछ लिख कर देना चाहते हैं उसे पत्रिका में प्रकाशित किया जायेगा. कॉलेज खेल परिषद की ओर से कॉलेज स्तर पर दौड़, भाषण, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षकों को अधिकृत किया गया है. बैठक में प्रो हुमायूं, डॉ नागेंद्र तिवारी, डॉ कुमार प्रभाष, डॉ मुकेश, डॉ अर्पिता मित्रा, डॉ राजीव, राकेश कुमार, डॉ रोहित, डॉ शुभम, डॉ शरद सहित कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है