12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर

दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. नवगछिया पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है

दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. नवगछिया पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिले में पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई. नवगछिया पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे. बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. संवेदनशील पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. पूजा स्थलों के आस-पास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा समिति और आम लोगों से भी अपील की गई है कि असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें. संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाए. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी, जो नियम का उल्लंघन करेंगे उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील की जा रही है कि वह शांति सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाएं. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा की नवगछिया के जो महत्त्वपूर्ण स्थल है उन जगहों पर ज्यादा फोकस रहेगा. फ्लैग मार्च उन सभी जगह पर अभी किया जाएगा जैसे नवगछिया बाजार के दुर्गा मंदिर, तेतरी दुर्गा मंदिर, गोपालपुर के सैदपुर दुर्गा मंदिर, बिहपुर के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर सहित नवगछिया अनुमंडल के छोटे बड़े सभी जगह पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. बिहपुर में फ्लैग मार्च सर्किल अंतर्गत मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन के नेतृत्व में निकाला जा रहा है. वही नवगछिया सर्किल अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह व एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में फ्लैह मार्च निकाला जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह नवगछिया की जनता से अपील की है कि वे त्योहार को अपने परिवार के साथ खुशियों के साथ मनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर नजर

नवगछिया प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय है. प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाने, हिंसा भड़काने या किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं. प्रशासन ने यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी फैलाकर समाज में अशांति उत्पन्न न की जा सके. इसके अलावा, प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और संदिग्ध पोस्ट या गतिविधियों की तुरंत सूचना संबंधित अधिकारियों को दें. नवगछिया आदर्श थाना से निकलते हुए फ्लैग मार्च नवगछिया बाजार, महाराज जी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, स्टेशन रोड होते हुए नवगछिया एनएच 31 पर आए और मकंदपुर चौक होते हुए 14 नंबर रोड होते हुए तेतरी दुर्गा मंदिर, परवत्ता, गोपालपुर के सैदपुर दुर्गा मंदिर, रंगरा, तक गया. इस दौरान नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह. प्रशिक्षु डीएसपी मो. इस्तखार अहमद अंसारी, गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरज कुमार, परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार, महिला थाना अध्यक्ष कुमारी नीता राय, एससी एसटी थाना अध्यक्ष मिथिलेश लाल राम सहित पुलिस फोर्स थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें