पुलिस लाइन प्रकरण : सिपाही नीतू की मां, भाई व मामा एसएसपी से मिले, अनुकंपा पर नौकरी देने व निष्पक्ष जांच की मांग
पुलिस लाइन प्रकरण : सिपाही नीतू की मां, भाई व मामा एसएसपी से मिले, अनुकंपा पर नौकरी देने व निष्पक्ष जांच की मांग
एसएसपी ने दिया पुलिस की ओर से हर संभव मदद का दिया आश्वासन, खुद मामले में चल रही जांच व कार्रवाई की मॉनिटरिंग करने की कही बात जिला पुलिस केंद्र (पुलिस लाइंस) में विगत 13 अगस्त को क्वार्टर संख्या में एक साथ पांच शव मिलने के मामले में मृत महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी के परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात की. मंगलवार को मृत सिपाही नीतू की मां ज्ञानती देवी, भाई विकास, मामा एएसआइ नागेंद्र कुमार ठाकुर सहित एक अन्य रिश्तेदार भागलपुर पहुंचे. पहले परिजन भागलपुर पुलिस लाइन गये. वहां कुछ लोगों से मिलने के बाद वे लोग इशाकचक थाना पहुंचे. मामले में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में बातचीत करने के बाद वे लोग सभी एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां एसएसपी से मिल कर उन्होंने नीतू के बदले परिवार के किसी व्यक्ति को मिलने वाली अनुकंपा सहित मामले में हुई कार्रवाई और आगे की जांच और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन लिया. इसके अलावा एसएसपी ने भी परिजनों से कुछ बिंदुओं पर बातचीत की. पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया गया. मृतका की मां ज्ञानती देवी ने बताया कि नीतू कुल चार बहनें और एक भाई है. नीतू की बड़ी बहन और नीतू से एक छोटी बहन की शादी हो चुकी है. नीतू की सबसे छोटी बहन ने इसी बार बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं नीतू का छोटा भाई विकास देहरादून में बतौर गनर के पद पर भारतीय सेना में प्रतिनियुक्त है. मां ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर मामूली विवाद चलता था. इसको लेकर उन्होंने नीतू सहित उसके पति पंकज को भी कई बार समझाया था. पर इस तरह की घटना हो जायेगी यह बात समझ से परे है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में की गयी जांच से वह संतुष्ट हैं. पर हत्या मामले में किसी अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने के बिंदु पर पुलिस को जांच करनी चाहिए. इधर नीतू के भाई आर्मी मैन विकास ने बताया कि उन्होंने एसएसपी से मिल कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस ने अब तक जो भी जांच की है, उसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में वे लोग आपस में बातचीत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है