मुस्लिम इलाकों में थानाध्यक्ष कर रहे जन संपर्क

मुस्लिम इलाकों में थानाध्यक्ष कर रहे जन संपर्क

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:47 PM

शहर के सभी थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाके के लोगों से संपर्क कर शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने की अपील करने को कहा गया है. रविवार को इसकी शुरुआत हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने की. वह थाना क्षेत्र के सभी इमामबाड़ों पर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया. लोगों को पर्व के दौरान किस तरह से शांति और व्यवस्था बनाकर रखी जाये इसके लिए विशेष जानकारी दी. मौके पर मौजूद इमामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मिंटू ने कहा कि भागलपुर पुलिस की यह अच्छी पहल है. हम लोग इनके कार्य से बहुत पसंद है इसी तरह थाना अध्यक्ष का फर्ज निभाना चाहिए लोगों को प्रशासन के दिए हुए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना चाहिए. मुहर्रम को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और थाना के पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. मुहर्रम को लेकर भागलपुर पुलिस ड्रोन के साथ मॉक ड्रिल भी कर रही है. ताकि मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस ड्रोन से भीड़ और जुलूस पर निगरानी रख सके. मुहर्रम को लेकर बिजली लाइन पर ध्यान नहीं, कई जगहों पर झूल रहे हैं तार मुहर्रम को लेकर अखाड़ा जुलूस व ताजिया जुलूस निकाला जायेगा और ऐसे कई जगह हैं जहां बिजली के तार अब भी झूल रहे हैं. मौलानाचक, गनीचक, पंसल्लाचौक, स्टेशन चौक, हुसैनपुर, तिवारी तालाब चौक पर तार कम ऊंचाई पर है. इन जगहों से अखाड़ा जुलूस गुजरने के अलावा ताजिया जुलूस भी जाता है. खासकर कोतवाली चौक से निकलने वाला ताजिया और मौलानाचक से निकलने वाले ताजिया को तिवारी तालाब चौक से पंखाटोली चौक, पंसल्ला चौक, गनीचक के पास परेशानी होगी. ताजिया जुलूस में कुछ साल पहले पंखाटोली के पास ताजिया में तार सटने से घटना भी हो चुकी है. इस पर बिजली इंजीनियरों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा. मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने से विद्युत से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घाटे इसके लिए बिजली कंपनी के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत लाईन पर अपनी नजर बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्र सुरक्षित होने की सूचना प्राप्त होते ही एक–एक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर तार में स्पेटर सहित अन्य काम किए गए हैं, ताकि बिजली संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि मुहर्रम को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाये गए हैं. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर बिजली कर्मी भी गश्ती करती रहेगी. सहायक अभियंता समन्वय स्थापित कर नजर रखें. उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर बिजली बंद होने पर उपभोक्ता अपना वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version