19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News साइबर ठगी के शिकार दो लोगों को पुलिस ने करवाया रकम वापस

साइबर ठगी के शिकार दो लोगों को पुलिस ने करवाया रकम वापस

साइबर ठगी के शिकार दो पीड़ितों को पुलिस ने ठगी के मामले में होल्ड किया गया रकम वापस दिलाया है. शुक्रवार को दोनों पीड़िता नाथनगर निवासी मंगल कुमार को 31 हजार व नवगछिया की संजना कुमारी को 12 हजार रुपए वापस दिलाया गया. ठगी का पैसा मिलने के बाद दोनों पीड़ित ने साइबर पुलिस का धन्यवाद दिया. नाथनगर निवासी मंगल ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था. चोर ने मोबाइल में चालू यूपीआई से 31 हजार रुपए निकाल लिया था. मामले में मैंने साइबर थाने में इसकी शिकायत की थी. शुक्रवार को ठगी के पैसे के साथ मेरा मोबाइल भी वापस मिल गया. वहीं, नवगछिया की रहने वाली संजना कुमारी ने बताया कि मुझसे गलती से यूपीआई के द्वारा किसी दूसरे के खाते पर 12 हजार रुपए ट्रांसफर हो गया था. साइबर थाने में शिकायत की थी.

कचहरी से घंटाघर तक लगा जाम, लोग रहे परेशान

भागलपुर: शहर में शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश के बाद और बारिश के दौरान भी जाम की स्थिति रही. दोपहर की बारिश के बाद कचहरी से लेकर घंटाघर तक लंबा जाम लग गया. इस दौरान बारिश में दोपहिया वाहन पर सवार लोग भींगने को मजबूर थे. कुछ देर के लिए एक एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा. दोपहर के समय एक साथ स्कूली वाहनों के निकलने के कारण घंटाघर से कचहरी चौक तक हर दिन दोपहर के समय जाम लगता है. जबकि दूसरी तरफ शाम के समय में कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक तक जाम की स्थिति रही. जबकि डिक्सन मोड़ और मोजाहिदपुर से अलीगंज तक दिन में कई बार जाम की स्थिति देखी गयी.

रक्षा वाहिनी की हुई बैठक

भागलपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला समिति के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें सभी सदस्यों ने माह में एक बार बैठक करने और और अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर विभाष कुमार झा, योगेंद्र मंडल, सुधीर पंडित, गणेश मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें