profilePicture

कोंटेनमेंट जोन से थानेदार को आया फोन पुलिस अंकल मैं इस बार बर्थडे नहीं मना पाऊंगी क्या?

भागलपुर : सोमवार की सुबह बबरगंज थानाध्यक्ष को फोन आया, लेकिन इस बार किसी ने मदद नहीं मांगी, बल्कि एक छोटी सी बच्ची ने अपने बर्थडे को मनाने की फरियाद की. होना क्या था थानाध्यक्ष ने भी बच्ची का बर्थडे मनाने के लिए पहले केक का इंतजाम किया और फिर तोहफा भी खरीदा. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2020 12:07 AM
an image

भागलपुर : सोमवार की सुबह बबरगंज थानाध्यक्ष को फोन आया, लेकिन इस बार किसी ने मदद नहीं मांगी, बल्कि एक छोटी सी बच्ची ने अपने बर्थडे को मनाने की फरियाद की. होना क्या था थानाध्यक्ष ने भी बच्ची का बर्थडे मनाने के लिए पहले केक का इंतजाम किया और फिर तोहफा भी खरीदा.

बच्ची को सरप्राइज देने को पहुंचे, तो बच्ची की खुशी का ठिकाना न रहा. थानाध्यक्ष एसआइ पवन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें एक बच्ची ने कॉल कर कहा कि ‘पुलिस अंकल मैं आभ्या बोल रही हूं, आज मेरा बर्थडे है. पर केक लाने के लिए न तो पापा बाहर जा सकते हैं और न ही कोई दुकान ही खुली है.

अंकल प्लीज मुझे मेरा बर्थडे मनाना है. आप मेरा बर्थडे मनाने के लिए मेरे पापा को बाहर जाने की परमिशन देंगे न?’ इस बात पर थानाध्यक्ष भावुक हो गये और उन्होंने बच्ची के पिता से बात कर बच्ची का बर्थडे पर केक के साथ पहुंचने का आश्वासन दिया. साथ ही इस बात को बच्ची के लिए सरप्राइज रखने की बात कही.

रात होते ही थानाध्यक्ष ने केक और तोहफे का इंतजाम किया और केक लेकर बागबाड़ी स्थित उसके घर पहुंच गये. पुलिस अंकल को केक और बर्थडे गिफ्ट के साथ देख आभ्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने पुलिस अंकल को थैंक्यू बोला और थानाध्यक्ष को भी उसके बर्थडे में शामिल होने का न्योता दिया. केक काट सबसे पहले आभ्या ने थानाध्यक्ष को ही केक खिलाया.

Next Article

Exit mobile version