आश्रम में दुष्कर्म मामले में छापेमारी को पीरपैंती पहुंची महिला थाना व डीआइयू की टीम
आश्रम में दुष्कर्म मामले में छापेमारी को पीरपैंती पहुंची महिला थाना व डीआइयू की टीम
पीरपैंती स्थित एक आश्रम के बाबा के सेवक नवीन पर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. देर शाम होने की वजह से पीड़िता का 164 का बयान दर्ज नहीं किया जा सका, जिसे शुक्रवार को पूर्ण कराने की बात कही गयी. वहीं, वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी किरण सोनी सहित भागलपुर की डीआइयू टीम गुरुवार रात पीरपैंती पहुंची और आश्रम में छापेमारी की, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस आश्रम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज को भी खंगालने का प्रयास कर रही है. शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, इनकम टैक्स में नौकरी लगने के बाद किया इंकार पीरपैंती थाना क्षेत्र की एक युवती गुरुवार को महिला थाना पहुंची और पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. मामले में पीड़िता के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक का उसके घर में आना-जाना था. इसी बात का फायदा उठा कर आरोपित ने उसके साथ संबंध बनाया और शादी करने का झांसा भी दिया. महीनों तक संबंध बनाने के बाद युवक की नौकरी इनकम टैक्स विभाग में हो गयी. इसके बाद आरोपित युवक शादी करने से इंकार कर दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर रहा ब्लैकमेल पीरपैंती थाना क्षेत्र के ही एक और युवती ने गुरुवार को महिला थाना में शिकायत की है कि उसके प्रेमी ने पहले झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो बनाकर रख लिया. अब जब वह उससे संबंध बनाने से इनकार कर दी, तो आरोपित उसे उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. इस संबंध में युवती ने पुलिस के समक्ष कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. उक्त मामले में शुक्रवार को केस दर्ज करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात कही गयी. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के विरुद्ध पत्नी ने महिला थाना में की शिकायत नवगछिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल की पत्नी पूनम देवी ने महिला थाना पहुंच कर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आवेदिका का कहना है कि नौ साल पूर्व ही उनके पति ने तलाक के फर्जी कागजात तैयार करवा लिये थे और अब उसे परेशान कर रहे हैं. पति पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आवेदिका ने अपने ससुराल के अन्य लोगों पर भी उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है