डिक्की से उड़ाये 2.40 लाख रुपये पुलिस ने कोढ़ा से बरामद किया

बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख 40 हजार रुपये को नवगछिया पुलिस ने कोढ़ा से बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:57 AM

नवगछिया. बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख 40 हजार रुपये को नवगछिया पुलिस ने कोढ़ा से बरामद किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि खैरपुर बाजार कदवा के अमित कुमार एक्सिस बैंक से दो लाख 55 हजार रुपये की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. स्मार्ट प्वांइट दुकान के बाहर बाइक लगा कर दुकान में चले गये. जब वापस लौटे, तो बाइक की डिक्की टूटी व रुपये गायब थे. नवगछिया थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. थानाध्यक्ष नवछिया व थाना के अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त की पहचान कर कोढ़ा थाना के सहयोग से अभियुक्त कटिहार जिला कोढ़ा थाना के जुरावगंज के आकाश कुमार यादव के घर से चोरी गये नकद दो लाख 55 हजार में दो लाख चार हजार रुपये बरामद किया. पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर, अनि संतोष कुमार शर्मा मौजूद थे.

एटीएम बदल कर तीन लाख पांच हजार रुपये निकाला

नवगछिया जीरोमाइल में एटीएम बदल कर तीन लाख पांच हजार रुपये निकाल लिया. नवगछिया थाना तेतरी के राजेश्वर प्रसाद चौधरी का पुत्र दीपक कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि मैं पूर्णिया में नौकरी करता हूं. मेरा खाता आइसीआइसी बैंक में है. जरूरत के लिए अपने घर पर एटीएम रखा था. छह जून को आठ बजे सुबह मेरी पत्नी नवगछिया जीरोमाइल में इंडिया एटीएम से एक हजार रुपये की निकासी की. उसी वक्त एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति ने यह कह कर कि पैसा नहीं निकल रहा है. बातों में उलझाया और एक बार मिनी स्टेटमैंट निकालने को कहा. बातों में उलझाते हुए एटीएम बदल कर मेरी पत्नी को दे दिया. मेरी पत्नी को आइसीआइसीआई बैंक का ही एटीएम किसी दूसरे का मेरी पत्नी को दे दिया. एटीएम बदलने के बाद तीन लाख पांच हजार रुपये निकाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version