टोटो लूट के कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया बरामद
बिहपुर प्रखंड के बभनगांवा व अमरपुर के बीच लूटी गयी टोटो को लूट के महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने बरामद कर ली है
बिहपुर प्रखंड के बभनगांवा व अमरपुर के बीच लूटी गयी टोटो को लूट के महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने लूटकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना राघोपुर हाट के महेश कुमार मंडल, शंकरपुर का विजय कुमार मंडल उर्फ लकडा है. 18 नवंबर को पुलिस को 12 बजे सूचना मिली कि बभनगांमा व अमरपुर के बीच एक टोटो चालक को हथियार का भय दिखा कुछ अपराधियों ने ई रिक्शा टोटो, रुपये व मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने कांड का उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में बिहपुर थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना के महज कुछ ही घंटों में घटना में संलिप्त आरोपित महेश कुमार मंडल उर्फ संजू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी व पूछताछ व उसकी निशानदेही पर लूटी गयी टोटो व मोबाईल को इस्माइलपुर रिंग बांध से बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपित विजय कुमार मंडल उर्फ लकड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को बिहपुर थाना क्षेत्र में टोटो लूट की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार कर अपने अन्य दो साथियों का नाम बताये. बिहपुर थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित महेश कुमार मंडल का आपराधिक इतिहास है. वर्ष 2021 में कुरसेला (कटिहार) थानांतर्गत चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था. कुरसेला थाना कांड दर्ज है. वर्ष 2023 में परबत्ता थानांतर्गत ग्राम राधोपुर में अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर अरुण मंडल व उनकी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. परबत्ता थाना में कांड दर्ज है. गोपालपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है. छापामारी टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, पुअनि विकास कुमार बिहपुर थाना, पुअनि धर्मवीर कुमार बिहपुर थाना थे. छापामेरी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है