सरेंडर करने वाले अभियुक्त को रिमांड पर लिया, कल होगी प्रयुक्त हथियार की तलाश
कोर्ट में सरेंडर करने वाले अभियुक्त को रिमांड पर लिया
इशाकचक थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के समीप दो माह पूर्व मिथिलेश साह उर्फ मोती साह को गोली मार कर घायल कर दिया था. मामले में पुलिस को कांड के मुख्य अभियुक्त दीपक साह उर्फ दीपू सहित उसके भाई और बेटे की तलाश थी. जिसके बाद विगत दिनों दीपक ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. कोर्ट की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पुलिस ने रविवार को दीपक साह को 48 घंटे के रिमांड पर जेल से थाना लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपित से उसके द्वारा गोली मारने में प्रयुक्त हथियार की जानकारी ली. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि जिस जगह हथियार फेंके जाने की सूचना रिमांड पर लिये गये अभियुक्त ने दी है उस जगह मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. मेटल डिटेक्टर के लिए पुलिस लाइन में अर्जी दी गयी है. मामले में दीपक साह से गोली मारने के कारणों के बारे में भी जानकारी ली गयी है. इशाकचक चाकूबाजी में घायल इलाजरत इशाकचक थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप शनिवार देर शाम दो पक्षाें के बीच हुए विवाद के दौरान एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया था. घटना में चाकू लगने से घायल युवक इलाके का ही रहने वाला आदित्य कुमार है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को लेकर पहले सदर अस्पताल गयी. जहां से उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिये जाने के बाद जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी. मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप, केस दर्ज जोगसर थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित एक निजी कैंटीन से लोगों को टिफिन की डिलीवरी देने वाले युवक को विगत शुक्रवार को कुछ लोगों पीट दिया. मारपीट के दौरान उसकी जेब में मौजूद 18 हजार रुपये भी छीन लिया. उक्त मामले में मारपीट में घायल बांका के रजौन निवासी अभिषेक ने तीन लोगों को नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि 21 जून को वह छोटी खंजरपुर में एक कैंटीन से टिफिन पहुंचाने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में रोककर छोटी खंजरपुर का रहने वाले सनन कुमार, कोयलाघाट निवासी छोटू कुमार व उसके साथियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. हमलावरों ने 18 हजार रुपये भी जेब से निकाल लिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है