16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में थानाध्यक्ष क्षेत्र में भ्रमणशील रहें : एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय में थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय में थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्ष को दुर्गा पूजा में क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा इंतजामों को सख्त करने और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. पूजा पंडालों में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया. क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया. कुर्की-जब्ती, लंबित वारंट और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये. गुंडा पंजी, डोसीयर और सीसीए से जुड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा की. थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लंबित मामलों का समय पर समाधान हो और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे. दुर्गा पूजा के दौरान शराब माफियाओं द्वारा शराब खपाने की संभावित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया. अवैध शराब के परिवहन व बिक्री को रोकने को लेकर छापेमारी व निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी मो इस्तखार अहमद अंसारी, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष राम राज सिंह, महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, कदवा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राहुल ठाकुर, भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भावेश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित कई कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे.

देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

गदियाचक मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बाइक से 15 लीटर देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मो मोइन पिता मो मुस्लिम और शाह आलमगीर पिता शाह मंजूर अटपहरा धनकुंड है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बाइक से शराब की खेप लग रही है. पुलिस की कार्रवाई में शराब के दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें