कट्टा लहराते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे युवक गोराडीह के, केस दर्ज
कट्टा लहराते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे युवक गोराडीह के, केस दर्ज
एक सप्ताह से जिला में पांच युवकों का देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस के संज्ञान में वीडियो आने के बाद जांच शुरू की गयी. जांच में जानकारी मिली कि वीडियो में कट्टा लहराते दिख रहे पांचों युवक गोराडीह थाना क्षेत्र के हैं. इसके बाद मामले की जांच गोराडीह पुलिस को दी गयी. गोराडीह पुलिस ने जांच के क्रम में पाया गया कि सभी युवक थाना क्षेत्र के सोनूडीह के रहने वाले हैं. स्थानीय चौकीदार सहित लोगों से जानकारी लेने पर पांच युवकों की पहचान की गयी. जिसमें मुंगेर जिला के जमालपुर निवासी प्रियांशु कुमार, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, सुमित कुमार और छोटू कुमार शामिल है. इसके बाद मामले में गोराडीह थाना के एएसएचओ एसआइ विनोद कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें आर्म्स एक्ट सहित आइटी एक्ट की धारा लगायी गयी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि उक्त युवकों का क्षेत्र में भय है. यह भी कहा गया कि उक्त युवकों के द्वारा किसी भी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है. मामले में पुलिस ने वीडियो में दिखे रहे युवकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है