बांका में प्रशिक्षण ले रहे सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शराब पीने वाली बात का वीडियो वायरल
बांका में प्रशिक्षण ले रहे सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. बेगूसराय जिला बल के सिपाही शेखपुरा जिला के गगौर के रहने वाले चंदन कुमार को बुनियादी प्रशिक्षण के लिए बांका पुलिस केंद्र भेजा गया था. जहां एक दिन पूर्व ही उन्हें अचानक पेट दर्द हुआ, इसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी.
भागलपुर जिला में लगातार हो रही संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उक्त मामले में मंगलवार को एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया. सोमवार रात बांका जिला से रेफर होकर भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल पहुंचे प्रशिक्षु सिपाही चंदन कुमार (30) की मंगलवार सुबह मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला बल के सिपाही शेखपुरा जिला के गगौर के रहने वाले चंदन कुमार को बुनियादी प्रशिक्षण के लिए बांका पुलिस केंद्र भेजा गया था. जहां एक दिन पूर्व ही उन्हें अचानक पेट दर्द हुआ. उसके बाद उन्होंने आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की. आनन फानन में सहयोगी सिपाहियों ने उन्हें बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेज दिया.
इलाज के दौरान चंदन की हो गयी मौत
सोमवार रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद चंदन का इलाज शुरू किया गया. जहां मंगलवार सुबह इलाज के क्रम में चंदन की मौत हो गयी. इसी तरह के संदिग्ध बीमारी से ग्रसित एक और मरीज को सोमवार देर शाम मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मायागंज अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिसिन वार्ड में भर्ती जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक निवासी भरत यादव (30) ने बताया कि होली के दिन ही विगत 18 मार्च को ही उसने अपने गांव में ही किसी के पास जाकर ताड़ी पिया था.
ताड़ी पीने के बाद से ही उसे पेट में दर्द शुरू हो गया
ताड़ी पीने के बाद से ही उसे पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उसने 19 मार्च को स्थानीय डाॅक्टरों से इलाज करा दवा खाना शुरू कर दिया. 19 मार्च को खुद से इलाज कराने के बाद 20 मार्च की शाम से अचानक उसे सब कुछ धुंधला दिखने लगा. 21 मार्च को उसके परिवार के लोग उसे लेकर मायागंज अस्पताल आ गये. जहां 22 मार्च की सुबह से ही उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गयी. हाइ प्रोफाइल मामला होने की वजह से सिपाही चंदन को तुरंत मायागंज अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट कराया गया. जहां इलाज के क्रम में कुछ ही घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गयी.
पांच साल पूर्व हुई थी शादी, दो बच्चों का पिता था चंदन
संदिग्ध परिस्थिति में मरने वाले प्रशिक्षु सिपाही चंदन कुमार के पैतृक घर शेखपुरा जिला स्थित गगौर गांव से आये उसके परिजन घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे. मामले पर मृत सिपाही के एक भाई संजय कुमार ने बताया कि पांच साल पूर्व चंदन की शादी हुई थी और चंदन के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. उन्होंने बताया कि चंदन बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होने से पूर्व होमगार्ड जवान था. काफी मेहनत के बाद उसने बिहार पुलिस के सिपाही बहाली की परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में पास हुआ था और नौकरी ली थी.
Also Read: हैदराबाद में लगी भीषण आग, बिहार के छपरा के 11 मजदूर जिंदा जले, गांव में मचा कोहराम
चंदन की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं
चंदन के मौत के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे लोग चंदन के साथ नहीं थे, इसी वजह से उन्हें चंदन की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है. जब परिजनों को मरने से पूर्व कैमरे के सामने दिये गये बयान की जानकारी दी गयी तो परिजनों ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि जब चंदन को इलाज के लिये भागलपुर लाया गया वह होश में नहीं था. बेहोशी के हालत में आखिर कैसे चंदन कोई भी बयान दर्ज करा सकता है.
होली पर्व को लेकर चंदन की ड्यूटी बांका सदर थाना में लगी थी
चंदन की मौत के मामले में पुलिस और प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों और पदाधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है. वहीं चंदन की मौत की खबर सुनने के बाद चंदन के दर्जनों सहकर्मी बांका व अन्य पुलिस जिला से भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल पहुंचे थे. चंदन शेखपुरा जिला अंतर्गत कोरमा थाना के गागोर गांव का रहने वाला था. वह पुलिस लाइन में सिपाही का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था. विगत 14 मार्च को होली पर्व को लेकर चंदन की ड्यूटी बांका सदर थाना में लगी थी.
वीडियो वायरल, प्रभात खबर नहीं करता पुष्टि
बांका जिला पुलिस में प्रशिक्षण ले रहे बेगूसराय जिला बल के शेखपुरा निवासी सिपाही चंदन कुमार को साेमवार रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चंदन कुमार शराब पीने की बात कह रहा है. हालांकि उनके परिजन व भाई ने इस बात से साफ इंकार किया.