17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_Newsपुलिस वैन ने कार में मारा धक्का, आधे घंटे तक कचहरी चौक जाम

पुलिस वैन ने कार में मारा धक्का, आधे घंटे तक कचहरी चौक जाम

कचहरी चौक पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे घंटाघर की ओर जा रहे एक पुलिस वैन ने आगे जा रही एक कार को दो बार धक्का मार दिया. कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद कार पर सवार दो लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर खूब हंगामा किया. पुलिस वैन के चालक के साथ तू-तू-मैं-मैं कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. हंगामा के कारण करीब आधे घंटे तक कचहरी चौक पर आवागमन अवरूद्ध रहा. मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह द्वारा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बाद में ट्रैफिक डीएसपी ने कार पर सवार लोगों को मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी. कार कुर्सेला निवासी रवि कुमार और दीपक कुमार थे. दोनों ने बताया कि वे लोग मोबाइल सर्विसिंग कराने के लिए भागलपुर आये थे. कचहरी चौक पर पीछे से पुलिस वैन ने कार को दो बार धक्का मार दिया, जिसमें वे बाल बाल बच गये. इधर, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मामूली घटना थी, बेवजह हंगामा किया गया. जिससे राहगीरों को परेशानी हुई. मामले में कार चालक को लिखित आवेदन पुलिस को देने कहा गया है. डिक्सन मोड़ पर रही जाम की स्थिति शहर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. बुधवार को डिक्सन मोड़ पर दोपहर और शाम में जाम की स्थिति देखी गयी. जाम के कारण वाहन मंथर गति से आगे बढ़ रहे थे. इधर मोजाहिदपुर से अलीगंज तक तीन से चार जगहों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी. ततारपुर से स्टेशन आने वाली सड़क पर भी सुबह और शाम में जाम की स्थिति देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें