मुखिया के घर हमला मामले में ली जायेगी जानकारी
मुखिया के घर हमला मामले में ली जायेगी जानकारी
हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो के घर और कार पर किये गये हमला मामले में पुलिस ने कांड के नामजद आरोपित मो राजा को पूछताछ के बाद रविवार को बांड पर छोड़ दिया था. मामले में सही आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस अब टॉवर डंप का सहारा लेगी. इसके आधार पर घटना के वक्त कौन-कौन लोग मुखिया के घर के आसपास मौजूद थे, उनकी जानकारी निकाली जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तकनीकी जांच के जरिये खुलासा किया जायेगा. अमृता पांडेय की मौत मामले में 24 दिन बाद भी नहीं आया री-ओपिनियन जोगसर थाना क्षेत्र के घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किये जाने की बात सामने आयी थी. उक्त मामले में विगत 3 मई को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने डाक्टरों से री-ओपिनियन लेने के बात कही थी. पर घटना के 24 दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस की जांच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है. मामले में री-ओपिनियन आने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी. बता दें कि पुलिस को मामले में एक संदिग्ध की भी तलाश थी, जिसे घटना के दिन घर और अपार्टमेंट में लोगों से बात करते हुए देखा गया था. सदर एसडीएम व सिटी डीएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण जिला में विगत 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सभी इवीएम को बरारी के पॉलिटैक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. इधर, समय-समय पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की जा रही है. इसी क्रम में रविवार देर रात सदर एसडीएम धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी-1 अजय कुमार चौधरी ने पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है