– राहुल गांधी की सभा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की जनसभा 20 अप्रैल को सैंडिस कंपाउंड में प्रस्तावित है. सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से सीधे हवाई अड्डा पहुंचे. यहां से उनका काफिला सैंडिस कंपाउंड पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राउंड का मुआयना किया. वहीं मंच समेत सभास्थल पर विभिन्न तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिये. सैंडिस कंपाउंड के निरीक्षण के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कचहरी चौक स्थित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ जनसभा व मतदान की तैयारियों को लेकर सलाह मशविरा किया. वहीं कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएं व जरूरत की जानकारी ली. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर परंपरागत रूप से 1952 से 1989 तक कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा था. 1989 के बाद स्थिति बदली. उसके बाद कांग्रेस को फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा पहले से यहां से तीन बार विधायक हैं. मुझे लगता है कि उन्हें हर जाति बिरादरी व समुदाय को समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी पिछली बार 2010 में भागलपुर आये थे. उसके बाद भागलपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आना चाहते थे, लेकिन पूर्णिया व कटिहार के बाद उनका रूट बदलकर पश्चिम बंगाल की ओर चला गया. लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत भागलपुर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं भागलपुर वासियों से निवेदन करता हूं कि सभी आकर राहुल गांधी का स्वागत करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा से भी मुलाकात की. वह शुक्रवार की शाम को फिर भागलपुर आयेंगे. उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से अजीत शर्मा को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, डॉ अभय आनंद, विपिन बिहारी यादव, अमित आनंद, पंकज सिंह, विशाल कुमार, शारिक खान, अंकित कुमार, सुनंदा रक्षित, कोमल सृष्टि, सोनी कुमारी, रौशनी गुप्ता, उषा रानी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता थे.