भागलपुर डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना, पढ़िए जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा
40 डिग्री तापमान में जो सैनिक तीन-तीन महीना ड्यूटी करते हैं उनकी सोचेंगे तो आपको लगेगा कि उनकी तुलना में आपकी ड्यूटी कम है.
भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पर चुनाव कर्मियों को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबोधित किया. इस दौरान एसएसपी आनंद कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक ने भी मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है. किसी भी हालत में इससे छेड़छाड़ नहीं हो. कोई छेड़छाड़ करता है तो आवश्यकता अनुसार बल प्रयोग करने के लिए सक्षम हैं. मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में मतदाता का प्रवेश होगा, निर्वाचन कर्तव्य पर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी का प्रवेश रहेगा एवं निर्वाचन आयोग का प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी मतदाता के कतार तक जा सकेंगे, लेकिन मतदान की गोपनीयता भंग करने वाला कोई प्रश्न नहीं करेंगे.
इससे पहले पीठासीन पदाधिकारी को संबंधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जितनी शक्ति एक जिला दंडाधिकारी होने के नाते मुझमें निहित है, उतनी ही शक्ति पीठासीन पदाधिकारी के रूप में 26 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आपके पास निहित है. अपने मतदान केंद्र के आप दंडाधिकारी हैं.
राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाया गया चार विधानसभा का डिस्पैच सेंटर
स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 26 भागलपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 154 -पीरपैंती-अनुसूचित जाति-जनजाति सुरक्षित, 155 -कहलगांव, 156 भागलपुर एवं 158- नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था.
सुबह 5:30 बजे शुरू करना है मॉक पोल
जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि 5:30 बजे सुबह से मॉक पोल शुरू कर देना है. सुबह से आपकी तैयारी रहेगी. तभी सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो जायेगा, ताकि मतदाताओं को ज्यादा देर कतार में नहीं लगना पड़े. उसमें से भी एक थोड़ा पीछे रहे, मतदाता की कतार छाया में लगवाया जाये. वहां से दो-दो मतदाता को बारी-बारी से प्रथम मतदान पदाधिकारी के पास भेजा जाये. उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी को पांच-पांच ओआरएस का पैकेट दिया जायेगा. एक लीटर पानी में एक ओआरएस का पैकेट मिलायेंगे. कम पानी में मिलाने पर वह काम नहीं करता है.
चाय, बिस्कुट व खाने की व्यवस्था, गर्मी में निरामिष भोजन की सुविधा
जिलाधिकारी ने कहा कि चाय, बिस्कुट और खाने की व्यवस्था की गयी है, जो स्टैंडर्ड क्वालिटी का मिलेगा. इसके लिए 400 रुपये निर्धारित है. गर्मी के मौसम को देखते हुए निरामिष खाने की व्यवस्था की गयी है, यदि आप कुछ और खाना चाहते हैं तो सहायिका या एमडीएम की रसोइया को अतिरिक्त व्यवस्था करवा सकते हैं. स्पष्ट रूप से कहा गया कि 6:00 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग जाएंगे वह मतदान करेंगे, पीछे के मतदाता को एक नंबर का पर्ची देते हुए कतार में खड़े सभी व्यक्तियों को पीठासीन पदाधिकारी हस्ताक्षरित पर्ची दे देंगे और जिन मतदाताओं द्वारा मतदान कर लिया जायेगा. उनके पर्ची को संग्रहित कर लेंगे. मॉक पोल का, मतदान शुरू हो जाने का, साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत एवं खैरियत प्रतिवेदन अपने सेक्टर पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी को एवं बनाये हुए व्हाट्स एप ग्रुप में उपलब्ध कराते रहेंगे. मतदान के बाद इसी पॉलिटेक्निक में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम जमा करायेंगे, इवीएम जमा करने में सहूलियत के लिए टोकन सिस्टम बनाया गया है.
चुनाव के दौरान कोई किसी का नहीं करेंगे आतिथ्य स्वीकार
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि ईवीएम प्राप्त करने के बाद आप सुरक्षा बल के साथ सीधे बूथ पर जाएंगे और 26 अप्रैल को मतदान कराकर ईवीएम को सुरक्षित वज्रगृह में जमा कराएंगे. इस बीच किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे. सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार ने सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अगर आप उन जवानों के बारे में सोचेंगे, जो -40 डिग्री तापमान में तीन-तीन महीना ड्यूटी करते हैं, तो आपको लगेगा कि उनकी तुलना में आपकी ड्यूटी कम है. पुलिस प्रेक्षक से सुनील सिंह ने सभी मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया.