जून में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेडलाइन, चार अधूरी योजनाओं में भैरवा तालाब का काम अभी भी ठप

प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेडलाइन जून है और इसको बीतने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 4:28 AM

स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ने योजनाओं की समीक्षा की और ऑनगोइंग कार्यों को याथाशीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

मल्टीलेवल ऑटोमेटिव कार पार्किंग हो रहा संचालित, फिर भी अधूरी योजनाओं की श्रेणी में शामिल-तय समय से पीछे चल रहा रीवर फ्रंट डेवलपमेंट व भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य

-स्मार्ट सिटी की पूर्ण योजनाओं का मेंटेनेंस के लिए सोसाइटी गठित, मगर महीनों बाद भी नहीं हुआ रजिस्ट्रेशनवरीय संवाददाता, भागलपुर

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेडलाइन जून है और इसको बीतने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. बावजूद, इसके चार बड़ी योजनाएं अबतक अधूरी है. जिस तरह से काम कम और बहानेबाजी चल रही है, उससे कम ही उम्मीद है कि यह इस माह में ये सभी पूरी हो सकेगी. मंगलवार को स्मार्ट सिटी की योजनाओं की समीक्षा प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने की. उन्होंने सभी ऑनगोइंग योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.

कार पार्किंग का हो रहा संचालन, फिर भी यह अधूरी योजनाओं में शामिलस्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त को बताया कि 19 में 15 परियोजनाओं को पूरी कर ली गयी है. बरारी घाट, मल्टीलेवल ऑटेमेटेड कार पार्किंग, भैरवा तालाब एवं एयरपोर्ट की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. यानी, कार पार्किंग की योजना अभी भी अधूरी है. भैरवा तालब को छोड़कर शेष तीन परियोजनाओं को भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत से अधिक बताया है.

भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम अभी भी ठप

भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अभी भी ठप है. लंबे समय से बंद काम को शुरू नहीं किया जा सका है. स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्रबंध निदेशक को बताया कि संवेदक को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने काे कहा गया है.

दावा 85 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा करने कास्मार्ट सिटी कंपनी ने प्रबंध निदेशक को बताते हुए दावा किया है कि हवाई अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (बरारी) का कार्य प्रगति 85 प्रतिशत से ज्यादा है.

जानें, कौन सी योजनाएं पर कितनी राशि की जा रही खर्च

1. रीवर फ्रंट डेवलपमेंट : 169.25 करोड़ रुपये2. भैरवा तालाब सौंदर्यीकरण : 40.42 करोड़ रुपये3. हवाई अड्डे का परिधिय विकास : 14.10 करोड़ रुपये4. मल्टीलेवल ऑटोमैटेड कार पार्किंग : 9.54 करोड़ रुपयेबॉक्स मैटरभागलपुर स्मार्ट सिटी सोसाइटी का अबतक रजिस्ट्रेशन नहींस्मार्ट सिटी की पूर्ण सभी योजनाओं का मेंटेनेंस सोसाइटी से होना है. सोसाइटी गठित हो गयी है. भागलपुर स्मार्ट सिटी के नाम से गठित सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन अबतक नहीं हो सका है. इसका रजिस्ट्रेशन नगर विकास और आवास(यूडीएचडी) विभाग से होना है. लेकिन, स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए यूडीएचडी को अब तक फाइल नहीं भेजी जा सकी है. जबकि, सोसाइटी गठित होने से कई महीने बीत चुके हैं. बाकी के चार योजनाएं जब पूरी हो जायेगी, तो कंपनी के पास कोई नया काम कराने के लिए नहीं रह जायेगा. बावजूद, इसके गठित सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन की दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ा रहा है. गठित सोसाइटी में अध्यक्ष यूडीएचडी के प्रभारी सचिव, सदस्य के रूप में जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व मेयर एवं सदस्य सचिव के रूप में नगर आयुक्त शामिल हैं. सृजित परिसंपत्तियों का स्थायी रखरखाव, शुल्क संग्रहण एवं प्रबंधन की व्यवस्था संबंधित सोसाइटी द्वारा होनी है. गठित सोसाइटी का निबंधन स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक द्वारा यूडीएचडी के निर्देशानुसार कराया जाना है. गठित सोसाइटी के निबंधन संबंधी जानकारी के लिए पीआरओ पंकज कुमार को फोन करने पर रिसीव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version