खलीफाबाग चौक समीप ठाकुरबाड़ी परिसर में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक हुई. 18 अक्तूबर को होने वाली स्वाभिमान यात्रा को लेकर समिति के सदस्य मनीष दास ने कहा कि फाउंडेशन के साथ शहर के कई संगठन इस यात्रा में शामिल होंगे. इस मौके पर डॉ अनामिका ठाकुर, अंजना प्रकाश, रोहित पांडे, अवधेश शर्मा, योगी राजीव मिश्रा, संजय कुमार हरी, मनीष कुमार मिश्रा, चंदन कुमार कर्ण ,चंदन कुमार साह, शैलेश चंद्र मिश्र, आनंद शुक्ला, नीतू सिंह चौबे, गोपीनाथ ,अमृता भारती, गुड़िया वर्मा, श्रेष्ठ गांधी, रोशनी शर्मा, कंचन झा, बजरंग बिहारी, निरंजन चंद्रवंशी, निरंजन प्रसाद साह, राहुल तोमर, शुभम कुमार साह उपस्थित थे.
किसानों का दल उद्यान महाविद्यालय नूरसराय के लिए रवाना
आत्मा भागलपुर की ओर से मशरूम एवं साग-सब्जी उत्पादन विषय पर 21 महिला एवं 26 पुरुष किसानों का दल चार दिवसीय परिभ्रमण के लिए उद्यान महाविद्यालय नूरसराय, नालंदा के लिए रवाना हुआ. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव लोचन, क्यूरी कुमारी एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु भी उनके साथ गये. किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कृषि पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बदलते मौसम के अनुकूल नवीनतम तकनीक से मशरूम, साग सब्जी उत्पादन एवं इसके प्रबंधन के साथ साथ प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग के विषय में किसानों को जानकारी देना है.ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता सेवानिवृत्त
जिला कृषि कार्यालय, तिलकामांझी में सोमवार को ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता सोहन प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति पर समारोह हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव ने किया. सभी सहकर्मियों ने उन्हें सेवानिवृत्ति की बधाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है