केस होने की नौबत आयी तो पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर आइसीयू से निकले

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर का मामला बढ़ने के बाद पत्र डीएम को भेजा गया और इन पर एफआइआर करने की बात होने लगी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में शिफ्ट हो गये. कोरोना वार्ड में मोबाइल नेटवर्क बेहतर तरीके से काम नहीं करता […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 11:03 PM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर का मामला बढ़ने के बाद पत्र डीएम को भेजा गया और इन पर एफआइआर करने की बात होने लगी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में शिफ्ट हो गये. कोरोना वार्ड में मोबाइल नेटवर्क बेहतर तरीके से काम नहीं करता है. अंतिम मैसेज में इन्होंने अपने सहयोगी से मदद भी मांगी. लेकिन वाटसअप ग्रुप में इसका कोई जबाव नहीं आया.

वैसे पॉजिटिव डॉक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को सहयोग देना आरंभ कर दिया है. आइसीयू को किया जायेगा संक्रमण मुक्त कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के बाहर निकलने के बाद अब आइसीयू को संक्रमण मुक्त करने का काम सोमवार से आरंभ होगा. पूरे विंग को संक्रमण मुक्त किया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सोमवार से इस कार्य को किया जायेगा. इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

सोमवार को की जायेगी सभी की जांच कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सभी पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की सोमवार को एक बार फिर जांच की जायेगी. इसमें एक्स रे और पैथोलॉजी जांच शामिल है. इन सभी के हेल्थ जांच के बाद आगे गाइड किया जायेगा. हालांकि अभी सभी मरीज बेहतर हैं. इनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version