लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर सकारात्मक संकेत

टीएनबी लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने तीन दिन पहले ऑनलाइन कॉलेज का निरीक्षण किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:30 PM

टीएनबी लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने तीन दिन पहले ऑनलाइन कॉलेज का निरीक्षण किया था. बताया जा रहा है कि मान्यता को लेकर निरीक्षण टीम का सकारात्मक संकेत दिया है. सबकुछ ठीक रहा, तो इसी माह में ही ला कोर्स में नामांकन के लिए मान्यता मिल सकता है. साथ ही तीन वर्षीय लॉ कोर्स में 120 से अधिक सीट पर दाखिला के लिए भी मंजूरी मिल सकती है. उधर, लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. ————————————— स्नातक नामांकन में मांगा जा रहा मूल अंकपत्र, शिकायत टीएमबीयू के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर कॉलेजों के काउंटर पर छात्रों की भीड़ जुटने लगी लगी. दूसरी ओर कुछ कॉलेज नामांकन के नाम पर छात्रों को परेशान कर रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को कुछ छात्रा डीएसडब्ल्यू से मिलकर शिकायत की है कि कुछ कॉलेज उनलोगों से इंटर के मूल अंकपत्र की मांग कर रहे हैं, जबकि इंटर काउंसिल से अंकपत्र जारी नहीं किया गया है. नेट पर जारी अंकपत्र के आधार पर नामांकन लेने से मना कर रहे हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि स्नातक में प्रोविजनल लें. मूल दस्तावेज आने के बाद सही पाया जाता है, तो नामांकन को फाइनल करें. उन्होंने कहा कि इंटर काउंसिल से अंकपत्र नहीं आया है, तो छात्रों को परेशान करने की बजाय प्रोविजनल से नामांकन लें. छात्रा की शिकायत पर पीबीएस कॉलेज बांका को फोन कर नामांकन लेने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version