जिले के विद्यालय प्रधानों की लापरवाही के कारण 193 स्टूडेंट्स की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की प्रक्रिया अधर में है. प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डा जमाल मुस्तफा ने जिले के कुल 31 विद्यालयों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द आवेदनों का ऑन लाइन सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ ने कहा है कि इस संदर्भ में सभी संबंधित लोगों को बार बार निर्देशित किया गया परंतु ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया गया. सभी विद्यालय प्रधानों को तीन दिनों के अंदर लंबित आवेदनों को शून्य करने का निर्देश दिया गया है.
प्रमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से होगी वॉलीबॉल खिलाड़ियों की खोज
सैंडिस कंपाउंड में आज से 29 जून तक प्रमंडल के होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल विभाग द्वारा किया गया है. प्रतियोगिता के दौरान जिले के सात सामान्य और शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सैंडिस कंपाउंड में की गयी है. जानकारी मिली है कि जिला स्कूल के शिक्षक अंजन कुमार, उच्च विद्यालय बभनगामा के शिक्षक मिथिलेश कुमार, उच्च विद्यालय लत्तीपुर गौरीपुर के शिक्षक जयंतो राज, मध्य विद्यालय पैरमोनिनियां मिल्की के शाहकुंड के शिक्षक अभय कुमार मिश्रा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयपुर चूचहर पश्चिम के शिक्षक कुमार शुभम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के शिक्षक वरूण कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पन्नूचक के शिक्षक विक्की कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ डा जमाल मुस्तफा ने सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों को ससमय प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश दिया है.डिक्सन मोड़ पर रही जाम की स्थिति
शहर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. बुधवार को डिक्सन मोड़ पर दोपहर और शाम में जाम की स्थिति देखी गयी. जाम के कारण वाहन मंथर गति से आगे बढ़ रहे थे. इधर मोजाहिदपुर से अलीगंज तक तीन से चार जगहों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी. ततारपुर से स्टेशन आने वाली सड़क पर भी सुबह और शाम में जाम की स्थिति देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है