Bhagalpur News : मृत गरुड़ों का हुआ पोस्टमार्टम, सैंपल को जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को खरनई नदी में पांच गरुड़ पक्षियों की मौत के बाद वन विभाग ने इनका पोस्टमार्टम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:55 PM

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को खरनई नदी में पांच गरुड़ पक्षियों की मौत के बाद वन विभाग ने इनका पोस्टमार्टम किया. आशंका व्यक्त की गयी है कि पक्षियों के शरीर में जहर के कारण इसकी जान चली गयी है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ पक्षियों का पोस्टमार्टम वन्य जीव चिकित्सक डॉ संजीत कुमार ने किया. शरीर के अवशेष को फॉरेंसिक लैब में टेस्ट के लिए भेजा जायेगा. जिस जगह गरुड़ की मौत हुई है, वहां पर पानी का सैंपल भी लिया गया है. शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी पानी की जांच की जायेगी. पोस्टमार्टम के दौरान पक्षियों के शरीर में वैसा ही बदलाव देखा गया है, जो जहर खाने के बाद होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार गरुड़ तालाब की बड़ी मछलियों को खा लेते हैं. इसको लेकर मछलीपालन करने वाले को नुकसान होता है. आशंका व्यक्त की गयी कि जहर मिलाकर मरी मछलियों को यहां पर रखा गया था] जिनको खाने के बाद गरुड़ की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version