असिस्टेंट प्रोफेसर की पीजी व कॉलेजों में पोस्टिंग

टीएमबीयू को आयोग से फिजिक्स विषय में मिले 14 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की पोस्टिंग पीजी विभाग व कॉलेजों में कर दी गयी है. कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:03 PM

टीएमबीयू को आयोग से फिजिक्स विषय में मिले 14 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की पोस्टिंग पीजी विभाग व कॉलेजों में कर दी गयी है. कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है.

असिस्टेंट प्रोफेसर कंचन कुमार व तिरुपति पत्री की पीजी फिजिक्स विभाग, अभीक सिन्हा महापात्रा की टीएनबी कॉलेज, मीनाक्षी शर्मा की पीजी फिजिक्स विभाग, सुतापा दत्ता की पीजी फिजिक्स विभाग, महफूजुल हक की मारवाड़ी कॉलेज, अनिल कुमार की जीबी कॉलेज, निशा कुमारी की एसएम कॉलेज, रवि शंकर प्रसाद की मारवाड़ी कॉलेज, मो शम्स नदीम की सबौर कॉलेज, अनुराधा कुमारी की टीएनबी कॉलेज, टिंकू अली की मुरारका कॉलेज, दीपक कुमार शर्मा की टीएनबी कॉलेज व गोलक कुमार मंडल की बीएन कॉलेज में पोस्टिंग की गयी है. रजिस्ट्रार ने पत्र में कहा कि नवनियुक्त शिक्षक 15 दिन के अंदर अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में हेड या प्रभारी प्राचार्य के समक्ष योगदान दें.

———————-

डीएनएस कॉलेज के सचिव व प्राचार्य को शोकॉज

डीएनएस काॅलेज भूसिया रजाैन की गवर्निंग बाॅडी के सचिव सह टीएमबीयू के प्रतिनिधि डॉ अवधेश रजक पर लगाये गये वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच शुरू शुरू हो गयी है. कुलपति के निर्देश पर कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा ने पूरे मामले में गवर्निंग बाॅडी के सचिव डॉ अवधेश रजक व कॉलेज के प्राचार्य को शोकॉज किया गया है. दोनों लोगों से सात जनवरी तक जवाब मांगा गया है. उधर, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जवाब संतोषपद्र नहीं होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version