आत्महत्या के मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
आत्महत्या के मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
विगत तीन दिनों में शहरी क्षेत्र में हुई तीन आत्महत्या के मामलों ने पूरे शहर को झकझोर को रख दिया है. विगत शनिवार को हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोअज्जमचक निवासी निवासी 27 वर्षीय आमिर सोहेल ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. इधर रविवार शाम तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित लाल खां दरगाह लेन निवासी किराना व्यवसायी विकास कुमार साह ने भी अपने घर की रसोई में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. वहीं सोमवार सुबह विवि थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित अंबेडकर विद्यालय छात्रावास के छात्र अखिलेश का शव कक्षा में फंदे से लटका मिला था. उक्त मामले में पढ़ाई के दबाव और इसको लेकर परिजनों की फटकार की वजह से आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाये जाने की बात कही गयी थी. उक्त तीनों ही मामलों में तीन अलग अलग उम्र समूह के लोग शामिल हैं. एक तरफ जहां 14 वर्षीय छात्र है तो दूसरी तरफ एक 42 वर्षीय व्यवसायी हैं. अमृता पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 10 दिन बाद भी री-ओपिनियन का इंतजार जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट के फ्लैट में विगत 27 अप्रैल को भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. मामले में विगत 3 मई को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामले में हत्या किये जाने की बात का खुलासा हुआ था. इस पर पुलिस अधिकारियों ने मामले में री-ओपिनियन लेने की बात कही थी. वहीं सिटी एसपी ने 10 दिनों के भीतर री-ओपनियन आ जाने की बात कही थी. पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 10 दिन बाद भी अब तक उक्त रिपोर्ट पर चिकित्सकों की टीम का री-ओपिनियन प्राप्त नहीं हो सका है. उल्लेखनीय है कि घटना के दिन से ही परिवार के लोगों के व्यवहार को लेकर लोगों ने कई तरह की आशंकाएं जतायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है