शोरूमकर्मी की संदिग्ध मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शोरूमकर्मी की संदिग्ध मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
टोयोटा शोरूम कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में बबरगंज पुलिस ने भागलपुर पहुंचे मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया है. थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार दिये गये फर्द बयान में परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है. पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाने की बात कही. बता दें कि पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से भी करायी गयी थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाने की संभावना हे. उल्लेखनीय है कि विगत बुधवार रात बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर बजरंग बली स्थान के समीप टोयोटा शोरूम कर्मी अमितेश कुमार पाठक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला था. जिसे रेफर किये जाने के पटना ले जाने के क्रम में गुरुवार तड़के सुबह रास्ते में मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने तो कोई गवाह मिला था और न ही कोई सीसीटीवी फुटेज. स्थानीय लोगों के बीच लूट के दौरान घटना को अंजाम दिये जाने की भी चर्चा है. हालांकि पुलिस उक्त मामले पर कुछ भी बताने से बच रही है. मदरसे से लापता बच्चे की बरामदगी के पांच साल बाद बयान दर्ज नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित मदरसा से लापता 15 वर्षीय बालक की बरामदगी के पांच साल बाद शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में बालक की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष बयान के लिए उपस्थित नहीं किया था. पुलिस की लापरवाही पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी. जिसके बाद शुक्रवार को कांड के वर्तमान अनुसंधानकर्ता नाथनगर थाना के एसआइ नियाज अहमद बरामद बालक उमर अब्दुल्ला को लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंचे. जहां उसका बयान दर्ज कराया. इधर कोर्ट ने मामले में अनुसंधानकर्ता से पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है