तिलकामांझी के दुकानदार की संदिग्ध मौत में आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डूबने से मौत का खुलासा

तिलकामांझी के दुकानदार की संदिग्ध मौत में आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डूबने से मौत का खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:18 PM

मामले में अग्रतर अनुसंधान भी जारी, विसरा व एफएसएल रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही पुलिस तिलकामांझी स्थित शीतला स्थान रोड के दुकानदार अंकित राज उर्फ सोनू के 17 दिसंबर से लापता होने के बाद उसका विगत 21 दिसंबर को बरारी शमशान घाट रोड स्थित एक तालाब से बरामद किया गया था. मामले में मेडिकल टीम ने पुलिस को मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दिया है. जिसमें अंकित के फेंफड़े में पानी भरा हुआ पाया गया. जिससे डूबने से मौत होने की पुष्टि होने की बात का खुलासा हुआ है. हालांकि मामले में पुलिस ने मृतक के शव से विसरा भी प्रिजर्व कराया था. जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से करायी गयी थी. एफएसएल टीम के द्वारा भी अब तक पुलिस को प्रारंभिक रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गयी है. इधर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है आखिर किन लोगों के साथ अंकित उस तालाब के पास गया था. और किस तरह वह पानी में डूब गया. मामले में पुलिस उसे जानबूझ कर तालाब में ढकेले जाने के बिंदु पर भी जांच कर रही है. खंजरपुर में हुई दो आत्महत्याओं के मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित लॉज में 22 दिसंबर और छोटी खंजरपुर के एसएम कॉलेज स्थित लॉज में 23 दिसंबर को दो अलग अलग छात्राओं के आत्महत्या के मामले में अब तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है. 22 दिसंबर को हुई मौत के मामले में बांका जिला के धोरैया के रहने वाले किसान की 23 वर्षीय बेटी कंचन ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. जबकि एसएम कॉलेज रोड स्थित लॉज में 23 दिसंबर को बांका जिला के बाराहाट स्थित बभनगामा गांव निवासी किसान की पुत्री स्वीटी ने भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. उक्त दोनों ही मामलों में मृत छात्राओं के परिजन हर दिन थानों के चक्कर लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version