सफाईकर्मी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से टकराने की आयी बात

सफाईकर्मी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से टकराने की आयी बात

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:02 AM

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास तीन दिन पूर्व मिले सफाईकर्मी बाबूलाल के शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक के शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आयी थी. शरीर के विभिन्न हिस्सों की हड्डियां भी टूटी थी. जिसमें किसी भारी वस्तु से टकराने और चोट लगने की वजह से फेफड़ा फटने की वजह से मौत होने का खुलासा हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामले में रेलवे प्रबंधन और ट्रेन के लोको पायलट से भी बात कर उनका बयान दर्ज करने की बात कही. गुरुवार को मृतक के माता-पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन लोगों ने एसएसपी से मिल कर पुरानी रंजिश को लेकर उनके बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंके जाने का आरोप लगाया था. जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज करने को लेकर वरीय पदाधिकारियों का निर्देश प्राप्त किया जायेगा.

प्रेम प्रसंग में शिवम ने ट्रेन के सामने कूद कर दी थी जान

जीरोमाइल क्षेत्र के गोपालपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास ठीक उसी जगह जिस जगह सफाईकर्मी बाबूलाल का शव मिला था वहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले शिवम का भी शव बरामद किया गया था. मामले में उस वक्त भी परिजनों ने पहले हत्या का आरोप लगाया था. पर बाद में जिस ट्रेन के टकराने से शिवम की मौत हुई थी उसके लोको पायलट से बात की गयी. बाद में जब पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ की तो इस बात की जानकारी मिली मरने से पूर्व शिवम ने दिल्ली में रहने वाले एक मित्र को कॉल किया था, पर उसने कॉल नहीं उठाया. इसके बाद उसने अपनी एक दूर की बहन को कॉल किया और कहा कि वह हमेशा के लिए सोने के लिए जा रहा है और वह इस बात जानकारी उसके दोस्त को दे दे. इसको लेकर शिवम ने बहन को लोकेशन भी भेजा था. परिजनों ने इस बात की भी जानकारी दी कि काठमांडू में शादी समारोह से लौटते वक्त शिवम कार में बैठ कर रो रहा था. जब उसके बहनोई ने उससे पूछा तो उसने बताया था कि उसकी प्रेमिका की उस दिन सगाई होने वाली थी. इस बात को लेकर वह काफी डिप्रेशन में था. उक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद परिजनों ने मामले में यूडी केस दर्ज कराया था. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ट्रेन से टकराने से मौत होने की बात का खुलासा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version