profilePicture

शाहकुंड में 20 घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आंधी व बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 12:07 AM
an image

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आंधी व बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. सजौर-अकबरनगर फीडर के उपभोक्ता परेशान रहे. शाहकुंड मुख्य बाजार में 15 घंटे बाद बिजली आयी, लेकिन अकबरनगर व सजौर फीडर के उपभोक्ताओं को 20 घंटे बाद भी बिजली नसीब नहीं हुई. बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोगों में पेयजल संकट रहा. विद्युत विभाग के कर्मी मंगलवार के देर शाम तक उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे थे. सबस्टेशन में पर्याप्त मानव बल रहने के बाद उपभोक्ताओं को 20 घंटे बाद भी बिजली नहीं मिल रही है. अकबरनगर फीडर में उत्पन्न फाल्ट को मानव बल जान बूझकर ठीक नहीं करते हैं, जिससे लोगों को समय से बिजली नहीं मिल पाती है. कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि फाल्ट को ठीक कर सभी फीडर में बिजली शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

सरौख व चंद्रभानपुर के बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री

दरियापुर पंचायत के सरोख व चंद्रभानपुर के बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर से राहत सामग्री उपलब्ध नहीं हो पायी है, जिससे बाढ़ पीड़ितों में रोष है. बाढ़ पीड़ित राहत के लिए टकटकी लगाये बैठै है, लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है. गांव में सामुदायिक किचन शुरू नहीं हो पाया है. गांव की मुख्य सड़क पर पानी का बहाव तेज गति से जारी है. कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. गांव के लोगों का मुख्य बाजार से संपर्क भंग हो गया है. पंस प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग स्थानीय पदाधिकारी से की है.

जमालपुर के लिए ट्रेन कम स्पीड में चलेगी

बाढ़ के पानी का दबाव रेल पटरी पर आने के बाद तीन दिनों से ट्रेन का परिचालन जमालपुर रूट में नहीं हो रहा था. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार से कुछ ट्रेनों का परिचालन जमालपुर की ओर किया गया है. सुलतानगंज से तीन ट्रेन जमालपुर व भागलपुर के लिए परिचालन होना शुरू हो गया ह, .जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पानी कम होने लगा है. जल्द ही सभी ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से हो जायेगा. बाथ से छह लोग गिरफ्तारसुलतानगंज. बाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने दो शराबी व चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version