कहीं आठ तो कहीं पांच घंटे गुल रही बिजली
शहर में मंगलवार को भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई रही.
काजीचक में तार गिरने से इलाके में चार घंटे तक गुल रही बिजली वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में मंगलवार को भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई रही. कहीं मेंटेनेंस कार्य तो तार टूटकर गिरने से आपूर्ति प्रभावित रही. मिरजानहाट फीडर के आधे क्षेत्र में आठ घंटे बिजली ठप रही. शाम पांच बजे जब बिजली चालू हुई, तो काजीचक में तार टूटकर गिर गया. लाइनमैन कम रहने की वजह से इलाके के दर्जनों ट्रांसफॉर्मर का फेज चार घंटे बाद भी नहीं बन सका. सिकंदरपुर सहित कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. नाथनगर उपकेंद्र ब्रेकडाउन, चार घंटे बिजली ठप हाइटेंशन तार में फाॅल्ट आने से शाम साढ़े पांच बजे नाथनगर उपकेंद्र का ब्रेकडाउन हो गया. इस वजह से नाथनगर, चंपानगर सहित इस उपकेंद्र से जुड़े तीन दर्जन इलाकों की बिजली ठप हो गयी. फाॅल्ट का पता लगाने में लाइनमैन को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय लग गए. इसकी वजह से उक्त इलाकों में चार घंटे से अधिक देर के लिए बत्ती गुल रही.इससे पहले खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के लिए नाथनगर फीडर चार घंटे बंद रखा गया. इससे ललमटिया चौक, नाथनगर मार्केट क्षेत्र, मोमिन टोला, गोलदारपट्टी, सिटी रोड आदि इलाकों में बिजली बाधित रही. बरारी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जवारीपुर सहित दर्जन भर इलाकों में चार घंटे बत्ती गुल कवर्ड वायर बदलने के काम के कारण मंगलवार को तीसरे दिन भी बरारी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जवारीपुर सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक इलाकों में चार घंटे बिजली प्रभावित रही. रूप बिहार से लेकर माउंट कार्मेल तक कवर्ड वायर बदलने के लिए जंपर खोलकर बिजली काट दी गई. वाटर सप्लाई फीडर को भी इस दौरान बंद रखा गया. बॉक्स मैटर जीरोमाइल, होली फैमिली व बरारी फीडर के कई इलाकों की आज बंद रहेगी बिजली पूर्वी शहर के जीरोमाइल, होली फैमिली व बरारी फीडर के कई इलाकों की बिजली मंगलवार को बं रहेगी. सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक लाइन में काम कराने के लिए बिजली बंद रखी जयेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि जीरोमाइल में खुले तारों को कवर्ड वायर बदलने के लिए जीरोमाइल फीडर के इस इलाके की बिजली बंद रहेगी. होली फैमिली फीडर क्षेत्र में तिलकामांझी चौक से होली फॉमिली तक के सभी ट्रांसफॉर्मर को बंद कर दिया जायेगा. बरारी फीडर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से पीर बाबा मजार तक की बिजली बंद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bhagalpur News Today : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर