![प्रभात खबर ने भागलपुर में 10 स्कूलों के बाल कलाकारों को किया सम्मानित, यहां देखें Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a89199a3-6633-4a4b-9581-8054c499f3cc/pk1.jpg)
भागलपुर शहर के 10 निजी व सरकारी स्कूलों के बाल कलाकार छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर ने सम्मानित किया. बच्चों के सम्मान को लेकर प्रभात खबर की ओर से भागलपुर के डीइओ कार्यालय रोड स्थित एक हॉल में समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें शामिल हुए अतिथियों ने बच्चों को शील्ड प्रदान किया.
![प्रभात खबर ने भागलपुर में 10 स्कूलों के बाल कलाकारों को किया सम्मानित, यहां देखें Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e0de453c-c999-44b8-9189-cf31596e7647/pk2.jpg)
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रभात खबर के भागलपुर कार्यालय ने विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. प्रतियोगिता का विषय “हमारे सपनों का भारत” था. इसमें तकरीबन दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए और कागज पर रंग भर कर जश्न-ए-आजादी मनायी थी. इनमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कुल 80 बच्चों का चयन स्कूलों के कला शिक्षकों ने किया था. इन्हीं चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया.
![प्रभात खबर ने भागलपुर में 10 स्कूलों के बाल कलाकारों को किया सम्मानित, यहां देखें Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ad084835-b2fe-4904-8488-17cd7cdc12db/pk3.jpg)
सम्मान पाने के दौरान प्रत्येक स्कूल के एक-एक बच्चों ने हमारे सपनों का भारत विषय पर विचार व्यक्त किये. किसी ने भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करने की बात कही, तो किसी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सभी को आगे आने की अपील की. अधिकतर छात्राओं ने लड़कियों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने की मांग की. ऐसा सुरक्षित माहौल, जिसमें वह रात में भी कहीं जाने का खौफ न रहे. अतिथियों ने जहां बच्चों की कलाकारी पर हौसला अफजाई की, वहीं प्रभात खबर के आयोजन की सराहना की.
![प्रभात खबर ने भागलपुर में 10 स्कूलों के बाल कलाकारों को किया सम्मानित, यहां देखें Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/70b06a6d-b2f3-4858-9412-7153ece7f56f/pk4.jpg)
सम्मानित होनेवाले बच्चे आरबीएस विद्या विहार, कार्मेल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हैप्पी वैली स्कूल, गणपत राय सलार पुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, पूरनमल बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर, जिला स्कूल, नवयुग विद्यालय, आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर व सेंट टेरेसा स्कूल के थे.इस मौके पर एमएलसी डॉ एनके यादव, जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ एके दास, जेल अधीक्षक मनोज कुमार, समाजसेवी विजय यादव व रंगकर्मी श्वेता आदि मौजूद थे.