प्रभात खबर का अभियान नया पौधा, नया जीवन, आओ धरती का श्रृंगार करें… के तहत सोमवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में पौधरोपण किया गया. विद्यार्थियों और स्कूल के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अमरूद के दो, अमलतास के एक, नींबू के दो और सागवान के पांच पौधों का रोपण किया. पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य प्रीति मैरी मरांडीह ने कहा कि धरती पर मानव जीवन को बचाने के लिए पौधों को लगाना ही होगा. विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
टोलियों में बंट कर किया पौधरोपण
छात्र – छात्राओं ने अलग-अलग टोलियों में बंट कर पौधे लगाये. समूह स्वर में विद्यार्थियों ने कहा कि बर्बाद कर दिया जंगलों को, तबाह हो गयी जिंदगी, एक पौधा तो लगाओ यारों, बदल जाएगी जिंदगी के आशय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. शिक्षकों ने पेड़ पौधों की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया. कार्यक्रम में प्रज्ञा पायल, शिवा शांभवी, आकृति कुमारी, नैंसी, सृष्टि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अदिति कुमारी, दिलनशी, ऋषिका किरण, अनुषा आर्य, अनुप्रिया पंडित, रायना इमरान, शुभ प्रिया, अनन्या सिन्हा, कृतिका प्रसाद सिंह, माही कुमारी, शालिनी कृति, अवनीत आर्य, मो फहम, रोहन गुप्ता, नमन कुमार सिंह, रौशन कुमार, अंशु तिवारी, शिव कुमार साह, ऋतु राज, मो साहिल, तौहीद रहमान, सोनी कुमार, आर्यन देव, अभिरूप शंभु प्रसाद, अक्षर राय, आलोक कुमार, रिशव कुमार, दिव्यम कुमार के साथ शिक्षिका डेजी रानी, साधना गुप्ता, राजकमल सिन्हा, अनशद अहमद, विनोद कुमार, मनोज कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.छात्र-छात्राओं ने कहा
छात्रा प्रज्ञा पायल ने कहा कि प्रभात खबर के अभियान से जुड़कर अच्छा लगा. छात्र दिव्यम कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादा होने चाहिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगे. छात्रा नैंसी ने बताया कि उन्हें सीख मिली कि हर किसी को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए. कार्यक्रम में प्रभात खबर की टीम की भी भागीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है