प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा ‘NO’, देखें तसवीरें
जनसरोकार को मूलमंत्र माननेवाले प्रभात खबर ने गुरुवार को हजारों घरों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधी संदेश का संचार किया. कोसी-पूर्व बिहार-सीमांचल के 13 जिलों के 65 स्कूलों में प्रभात खबर के बैनर तले एक साथ 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अपने घर को प्लास्टिक फ्री बनाने का शपथ लिया.
प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 15
बच्चों ने शपथ लिया कि वे प्लास्टिक का उपयोग खुद नहीं करेंगे और दूसरों को भी उपयोग नहीं करने के लिए अनुरोध करेंगे. अभिभावकों व दोस्तों को थैले के उपयोग के लिए कहेंगे. साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव की भी जानकारी देंगे
प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 16
सभी 64 स्कूल के प्राचार्यों व शिक्षकों ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अच्छी बातें सीखने का अवसर मिलता है. प्लास्टिक का उपयोग करना भले ही सहज लगता हो, लेकिन यह हमारे जीवन और पर्यावरण की स्थिति को विकट बनाता जा रहा है. इस कारण यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है.
प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 17प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 18प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 19प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 20प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 21प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 22प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 23प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 24प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 25प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 26प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 27प्रभात खबर मेगा जन जागरूकता अभियान: 13 जिलों के 25 हजार बच्चों ने प्लास्टिक को कहा 'no', देखें तसवीरें 28Published By: Thakur Shaktilochan