नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर प्रभात खबर की ओर से शनिवार को पदयात्रा निकाली गयी. भागलपुर पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी. पदयात्रा में डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार और सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने भागलपुर पुलिस की अगुवाई की. इस दौरान मेजर सार्जेंट कृष्ण कुमार शर्मा भागलपुर पुलिस केंद्र के दर्जनों सीआइएटी जवानों और महिला जवानों के साथ शामिल हुए.
भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने इस पदयात्रा को सफल बताते हुए कहा कि प्रभात खबर के नशा मुक्ति जागरूकता अभियान से भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन नवचेतना को बल मिलेगा. भागलपुर पुलिस आगे भी इस तरह के आयोजनों में अपनी सहभागिता निभायेगी.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर अभियान लगातार राज्य सरकार व सभी स्टेकहोल्डर के स्तर से चलाया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान के तहत जिलों का भ्रमण किया. जीविका दीदियों से संवाद किया है. लोगों को जागरूक किया है कि शराब का नशा हो या अन्य किसी भी तरह की लत हो, उससे बाहर निकलना चाहिए. अभी भी खासकर युवक-युवती अगर नशा की चपेट में हैं, तो उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए. वजह, वो न सिर्फ अपने को अपने शरीर और तन-मन को बर्बाद करते हैं, बल्कि पूरे परिवार का नाश करते हैं.परिवार की शांति को समाप्त करते हैं.
Also Read: प्रभात खबर की पहल: ‘नशा को ना कहने’ सड़कों पर चला हजारों बच्चे, बूढ़े व युवाओं का काफिलाभागलपुर के डीएम ने कहा कि जो लोग रास्ता भटक चुके हैं उनको समझना होगा. पुलिस, जिला प्रशासन, समाज सभी का दायित्व है कि हमलोग उनको अपनी इनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें. उसी कड़ी में आज प्रभात खबर ने यह पहल की, उसके लिए मैं प्रभात खबर को बहुत धन्यवाद देता हूं. इसका सकारात्मक असर पूरे जिले पर पड़ेगा. प्रभात खबर और सभी स्टेकहोल्डर को शुभकामनाएं देता हूं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan