15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: भागलपुर में मुख्य अतिथियों ने शिक्षा, शिक्षक और बेहतर भविष्य पर डाला प्रकाश

भागलपुर में सोमवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आए अतिथियों ने शिक्षा, शिक्षक और छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर अपने विचार रखें. इस दौरान टीएमबीयू के कुलपति ने कहा कि शिक्षा का होगा वर्ष 2047 के मिशन में सबसे बड़ा योगदान.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: भागलपुर के एसएम कॉलेज के परीक्षा भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने शिक्षा, शिक्षक और बेहतर भविष्य पर प्रकाश डाला. प्रभात खबर, भागलपुर के संपादक अनुराग कश्यप ने कहा कि तीन दशक पहले प्रभात खबर ने रांची में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की थी. आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. प्रभात खबर इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. प्रभात खबर हरेक सकारात्मक सामाजिक बदलाव में समाज के साथ खड़ा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी टॉपर्स को शुभकामनाएं दी.

मानव निर्माण का कार्य सिर्फ शिक्षक करता है : कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहरलाल ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के विकास की रीढ़ है, जबकि मानव निर्माण का कार्य सिर्फ शिक्षक करते हैं. वर्ष 2047 के मिशन में बहुत सारे आयाम का योगदान होगा, इनमें सबसे बड़ा योगदान शिक्षा का होगा. विकसित भारत में हमारा टीएमबीयू कहां खड़ा है, इसके लिए आज हम स्वआकलन भी कर रहे हैं. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करना बहुत ही पुण्य का कार्य है.

उन्होंने 12वीं पास के बाद विदेशों में नामांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. 12वीं कक्षा के बाद छात्रों के जीवन में टर्निंग प्वाइंट आता है. वे अपने माता-पिता और इष्टजनों से दूर होंगे. यह समय परिश्रम का है. अभी परिश्रम करेंगे, तो भविष्य बेहतर होगा. कुलपति ने कहा कि आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र का चुनाव करें और भरपूर परिश्रम करें, आप जरूर सफल होंगे.

मोबाइल आपको बनाता है, तो बिगाड़ता भी है : एसएसपी

भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने छात्रों से कहा कि आज आप यहां पर हैं, यह खुशी की बात है. लेकिन आपकी पूर्व में की गयी मेहनत भविष्य में सफलता की गारंटी नहीं देता है. जिन बच्चों को आपलोगों से कम नंबर आये हैं, हो सकता है वे मेहनत कर आपसे आगे निकल जाएं. इसलिए आपको भविष्य में सफल होने के लिए पुरजोर मेहनत करनी होगी. अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी इच्छा मत थोपें. इसे चर्चित थ्री इडियट फिल्म के एक पात्र फरहान की कहानी से सीखें.

आज कोई भी यह नहीं कह सकता है कि उसके पास पैसे नहीं है, इसलिए वे नहीं पढ़ पा रहे हैं. कई विकल्प हैं. घर बैठे अच्छे शिक्षकों की क्लास काफी कम पैसे में ले सकते हैं. मोबाइल आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. मोबाइल का सदुपयोग करें और इसपर टाइम पास बिल्कुल न करें. अभिभावकों को भी मोबाइल उपयोग पर ध्यान देने की जरूरत है.

100 बच्चों की पढ़ाई में नहीं आयेगी आर्थिक बाधा, हम बढ़ायेंगे : अंशु सिंह

टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक इं अंशु सिंह ने कहा कि सभी आगे बढ़ें और खूब पढ़ें. इसके लिए टेक्नो मिशन आपके साथ है. मौके पर ही इं सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी स्टूडेंट की पढ़ाई में आर्थिक बाधा नहीं आये इसके लिए उन्होंने 100 बच्चों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा एक तरफ बैंक आपके साथ है, तो दूसरी तरफ टेक्नो मिशन भी आपके साथ है. जिन बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक परेशानी आ रही हो, वे जरूर संपर्क करें. दूसरों पर ध्यान देना प्रेम और स्वयं पर ध्यान देना ध्यान है. इसलिए स्वयं से प्रेम करते हुए सभी को एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. आपके कारण किसी को कष्ट न हो, इसका सदैव ध्यान रखना चाहिए.

टॉपर्स को सम्मानित करना गौरवान्वित क्षण : प्रशांत विक्रम

एसकेपी विद्या विहार के निदेशक सह समाजसेवी प्रशांत विक्रम ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को एक गौरवान्वित क्षण कहा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छा कर रहे हैं, उनको जब सम्मान मिलता है, तो उनका उत्साह दोगुना हो जाता है. स्टूडेंट किसी भी क्षेत्र में जाना चाहें, वहां पर वे बेस्ट देने की कोशिश करें और अपने होने का लोगों को एहसास करायें.

उन्होंने कहा हमारे संस्थान के छात्र सफल हो कर नासा और इसरो जैसे संस्थान में पहुंच कर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वर्तमान समय में अधिकतर स्टूडेंट्स डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए भी मेहनत करना चाहिए. क्योंकि आज जितने भी सफल लोग हैं, उनके पीछे शिक्षकों का ही हाथ है.

सम्मान से छात्रों की होती है हौसला-अफजाई : इं सत्येंद्र कुमार

आम आदमी पार्टी से भागलपुर के लोकसभा प्रत्याशी रहे इं सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर टॉपर्स को सम्मानित कर उनकी हौसला-अफजाई कर रहा है. इससे वे भविष्य में और ज्यादा मेहनत कर एक अच्छा मुकाम हासिल कर देश व दुनिया में अपने जिले का नाम रोशन कर सकेंगे. बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चुनाव कर मेहनत और परिश्रम करना चाहिए.

भागलपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : सुड्डू साईं

महानगर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुड्डू साईं ने कहा कि भागलपुर जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यही कारण है कि हमारे जिले में अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्र-छात्राओं की कोई कमी नहीं है. प्रभात खबर अपने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे टॉपर्स को एक उचित मंच दे रहा है, जो काबिल ए तारीफ है.

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना आवश्यक : विशाल पांडेय

इस शहर की भूमि से ऐसे होनहार निकले हैं, जो देश के फलक पर अपनी प्रतिभा से पहचान बनाये हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी पटना के विशाल कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन में तीन चीजें प्रभाव, स्वभाव और अभाव व्यक्ति को महान बनाती हैं. अगर आप किसी के प्रभाव में आकर उनके जैसा बनने का प्रयास करते हैं. स्वभाव से तात्पर्य यह है कि आप अपनी सफलता का घमंड नहीं करते हैं. अभाव ही आपको सफल बनाने में अहम प्रक्रिया निभाता है. जब तक आपको किसी चीज की जरूरत नहीं होगी, तब तक आप मेहनत नहीं करेंगे.

उन्होंने बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति दे रहा है. जो छात्र 12वीं में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उन्हें 25 प्रतिशत, 88 प्रतिशत तक अंक वाले को 50 और 93 फीसदी अंक वाले को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जायेगी. एमिटी यूनिवर्सिटी प्रतिभावान छात्रों को पढ़ाई के लिए पूरी तरह मददगार साबित हो रहा है.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रभात खबर के वरीय प्रसार प्रबंधक उदय कुमार झा, आकाशवाणी भागलपुर की उद्घोषिका अर्पिता चौधरी, एसएस कॉलेज की छात्रा श्रेया सिन्हा कर रहे थीं. मौके पर प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, विज्ञापन उपप्रबंधक राजेश कुमार सिंह, सहायक विज्ञापन प्रबंधक साकेत कुमार सिंह, अनुनय कुमार सिंह, प्रसार सहायक प्रबंधक आलोक सिंह, प्रसार के सीनियर एक्सक्यूटिव दीपक कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें