भागलपुर में प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रैली, भारी संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षक ने लिया हिस्सा
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में भागलपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
दीपक राव, भागलपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में रविवार को आदमपुर सीएमएस स्कूल मैदान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में भारी संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी व आम-अवाम की भागीदारी रही.
कुलपति, मेयर समेत अन्य गणमान्यों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल व मेयर डॉ बसुंधरालाल ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया. उनके साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता, जेपी छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली, हवाई सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल जायसवाल, नागरिक विकास समिति अध्यक्ष रमण कर्ण, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राकेश रंजन केसरी, डॉ बिहारीलाल आदि शामिल रहे. मतदाता जागरूकता रैली सीएमएस स्कूल मैदान से निकलकर, आदमपुर चौक, आकाशवाणी चौक, राधारानी सिन्हा रोड, घंटाघर चौक, मशाकचक शरतचंद पथ, मानिक सरकार चौक होते हुए फिर सीएमएस स्कूल मैदान में पूरी हुई.
इन संगठनों, संस्थानों व प्रतिष्ठानों की रही भागीदारी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस सोसाइटी, स्काउट एंड गाइड, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गांधी शांति प्रतिष्ठान, नागरिक विकास समिति, जीवन जागृति सोसाइटी, श्री गौशाला, जैन समाज, लायंस क्लब, रोटरी विक्रमशिला पिंक, नर सेवा-नारायण सेवा, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, जिला शिया वक्फ कमेटी, बिहार बंगाली समिति, मिशन वंदेमातरम ट्रस्ट, श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र, दृष्टि विहार, श्रीकृष्णा क्लब, तिलकामांझी आदिवासी सुसार वैसी, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, भाकपा-मार्क्सवादी, विषहरी पूजा महासमिति, काली पूजा महासमिति, दुर्गा पूजा महासमिति, हवाई सेवा संघर्ष समिति, वी-केयर, यादव महासंघ, भारत-तिब्बत मैत्री संघ, कसौंधन वैश्य समाज, दक्षिणी क्षेत्र विकास समिति, मंजूषा कला केंद्र, एएनएम स्कूल, सुंदरवती महिला महाविद्यालय आदि की मतदाता जागरूकता रैली में भागीदारी रही.
रैली का शुभारंभ व समापन नुक्कड़ नाटक के साथ
मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ व समापन नुक्कड़ नाटक का मंचन के साथ हुआ. शुभारंभ में वरिष्ठ रंगकर्मी जिला आइकॉन भागलपुर के अजय अटल, दृष्टि विहार के दिलीप सिंह, विजय झा गांधी, जयंत जलद ने चलो वोट करें नुक्कड़ नाटक से अतिथियों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
जीवन जागृति सोसाइटी
समापन पर जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष डॉ अजय सिंह के नेतृत्व में बिहार के युवा और चुनाव विषयक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक में रजनीश, संगीता साह, मृत्युंजय कुमार, अधिवक्ता अभिषेक, सोमेश यादव ने मंजी हुई भूमिका की.
तिलकामांझी आदिवासी सुसार वैसी ने पारंपरिक परिधान में किया नृत्य
तिलकामांझी आदिवासी सुसार वैसी के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक परिधान में नृत्य किया. सौफी सोरेन, श्रेयशी हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, सुकदेव किस्कू, पालटन हेंब्रम ने नृत्य किया.