Bhagalpur News: एनटीपीसी में निकाली गयी प्रभात फेरी, पौधरोपण
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगांव में एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये
प्रतिनिधि, कहलगांव
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगांव में एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जैसे चित्रकला, निबंध लेखन, नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी. कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारी, सीआइएसएफ कर्मचारी, गृहणियों व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख की अगुवाई में आज प्रभातफेरी व पौधरोपण कार्यक्रम दीप्ति नगर में हुआ. प्रभात फेरी में लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. प्रभात फेरी का समापन छठ घाट पर हुआ. इसके बाद पौधरोपण हुआ. दीप्ति नगरवासियों सहित बालिका सशक्तीकरण मिशन की 120 बालिकाएं सृष्टि समाज की महिलाओं के साथ मिल कर पौधरोपण किया. परियोजना प्रमुख ने पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एनटीपीसी के समर्पण को दोहराया और सभी से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया. ग्लोबल वार्मिंग के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए मरुस्थलीकरण को कम करने के तरीकों को उपस्थित लोगों को बताया. उन्होंने लड़कियों को अपने घर में कम से कम एक पेड़ लगाने और उसे जीवित रखने के लिए प्रेरित किया. सभी लोगों ने ऊर्जा संरक्षण व धरती माता को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपने दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली. एनटीपीसी कहलगांव धरती को हरा-भरा बनाने व जलवायु परिवर्तन से निबटने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. पांच हजार पेड़ टीएमबीयू व सात हजार पेड़ बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में लगाने के लिए वित्त पोषण किया है. मौके पर बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी), हफीजुर रहमान मल्लिक, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) व सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है