बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय की ओर से मंगलवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:19 PM

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय की ओर से मंगलवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह आयोजन किया गया. उपक्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार झा के नेतृत्व में प्रभातफेरी भी निकली गयी. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी रंजीत कुमार, पवन कुमार, सभी कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों, सर्वेक्षण पर्यवेक्षकों व सर्वेक्षण प्रगणकों ने भाग लिया. हबीबपुर नगर पंचायत की समस्याओं को दूर करने की मांग

हबीबपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन ने जिलाधिकारी से पंचायत की समस्याओं को दूर करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक अम्बे पोखर की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की समस्या है. इसके कारण तालाब का जीर्णोद्धार होने में दिक्कत हो रही है. जब से नगर पंचायत हबीबपुर गठित हुई है, नगर पंचायत का कार्यालय एक किराये के मकान पर चल रहा है. नगर कार्यालय भवन बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है. नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न होती रहती है. इसके मद्देनजर पीएचइडी के माध्यम से एक जलमीनार का निर्माण जरूरी है. हबीबपुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर स्थिति में है. इसका पुनर्निर्माण करा कम से कम 10 बेड का अस्पताल बनाना जरूरी है. 24 घंटे चिकित्सा सेवा और एक एंबुलेंस की आवश्यकता है. कूड़ा का एक डंपिंग प्वाइंट हो, इसके लिए 2.5 एकड़ भूमि आवश्यकता है. इस कार्य के लिए यदि भूमि नगर निकाय क्षेत्र (हबीबपुर) के अंतर्गत भूमि नहीं हो, तो हबीबपुर से छह-सात किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में भी सीओ के माध्यम से भूमि उपलब्ध करायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version