20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर तिरंगा को लेकर प्रभातफेरी निकाली

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को गोद लिये गांव में प्रभातफेरी निकाली गयी.

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को गोद लिये गांव में प्रभातफेरी निकाली गयी. दलित टोला व इंदिरा कॉलोनी में लोगों के बीच स्वयंसेवकों ने तिरंगा वितरण का कार्य किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर दीपशिखा, हरिओम, मयंक झा, रंजना, निशा, संजय कुमार, हरिओम कुमार, मयंक झा, निक्की आनंद, अक्षय कुमार, आशीष आदि मौजूद थे. ————————– चेहल्लुम को लेकर असानंदपुर के इमामबाड़ों में मजलिस का दौर जारी चेहल्लुम को लेकर असानंदपुर के विभिन्न इमामबाड़ों में मजलिस का दौर जारी है. शानू मिर्जा के यहां मजलिस हुई. साथ ही अलम निकाला गया है. इसके अलावा जीशान अब्बास, विक्टर, मौलाना फजले हसन के इमामबाड़ों में भी मजलिस हुई. शाहिद हुसैन ने बताया कि गुरुवार को इमामबाड़ा मोहद्दीनपुर में शाम सात बजे मजलिस आयोजित किया जायेगा. कर्बला में शहीद हुए 72 लोगों की याद में ताबूत निकल जायेगा. मजलिस को मौलाना शब्बीर अली वारसी पढ़ेंगे. नोहा खानी मुदस्सिर जौनपुरी, जोहर सुल्तानपुरी, सैयद तबसीर हुसैन पढ़ेंगे. मर्सिया इमाम अली सुल्तानपुरी पढ़ेंगे. कुरान पाक की तिलावत फैजान अली करेंगे. ——————— चेहल्लुम को लेकर असानंदपुर के इमामबाड़ों में मजलिस का दौर जारी चेहल्लुम को लेकर असानंदपुर के विभिन्न इमामबाड़ों में मजलिस का दौर जारी है. शानू मिर्जा के यहां मजलिस हुई. साथ ही अलम निकाला गया है. इसके अलावा जीशान अब्बास, विक्टर, मौलाना फजले हसन के इमामबाड़ों में भी मजलिस हुई. शाहिद हुसैन ने बताया कि गुरुवार को इमामबाड़ा मोहद्दीनपुर में शाम सात बजे मजलिस आयोजित किया जायेगा. कर्बला में शहीद हुए 72 लोगों की याद में ताबूत निकल जायेगा. मजलिस को मौलाना शब्बीर अली वारसी पढ़ेंगे. नोहा खानी मुदस्सिर जौनपुरी, जोहर सुल्तानपुरी, सैयद तबसीर हुसैन पढ़ेंगे. मर्सिया इमाम अली सुल्तानपुरी पढ़ेंगे. कुरान पाक की तिलावत फैजान अली करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें