48 घंटे का अखंड पाठ के साथ प्रकाशोत्सव शुरू
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भागलपुर की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव जी के जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को 48 घंटे का अंखड पाठ के साथ तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव का शुभारंभ हुआ.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भागलपुर की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव जी के जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को 48 घंटे का अंखड पाठ के साथ तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव का शुभारंभ हुआ. मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि अखंड पाठ के अलावा सरदार जसपाल सिंह की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम भी किया जा रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरुनानक देव जी का जन्म 1526 में हुआ था. भागलपुर के पंजाबी, सिख व सिन्धी समाज के लोग गुरुद्वारा के गुरु सिंह सभा में 15 नवंबर को गुरुनानक देव जी के जन्म को प्रकाशोत्सव के रूप में मनायेंगे. 15 नवंबर को सुबह 10 बजे अखंड पाठ का समापन एवं प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह होगा. इस साल के प्रकाशोत्सव में गुरुवाणी के प्रकांड विद्वान पटना साहिब के भाई कविंदर सिंह जत्था के साथ हिस्सा ले रहे हैं. अध्यक्ष सरदार ताजेंद्र सिंह, संरक्षक खेमचंद बच्यानी, सचिव सरदार बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सहसचिव रमेश सुरी, उपकोषाध्यक्ष अरिजीत सिंह,जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का योगदान रहा.आज शहर में निकाली जायेगी नगर संकीर्तन शोभायात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है