24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा बनने से चूका प्रशांत ने की आत्महत्या, मौजमा में मातम

मौजमा गांव के विवेकानंद पासवान का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ राजगीर (27) ने लाॅज में शनिवार की रात फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली

भवानीपुर थाना क्षेत्र मौजमा गांव के विवेकानंद पासवान का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ राजगीर (27) ने पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के एक लाॅज में शनिवार की रात फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली थी. रविवार को पुलिसिया प्रक्रिया के बाद पटना के गंगा नदी किनारे बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई सत्यम कुमार ने दी. शनिवार से ही सूचना पाकर रिश्तेदारों का मौजमा आवास में आना जारी है .ग्रामीण अंजय शर्मा ने बताया कि कौन जानता था कि सोशल मीडिया पर हंसाने वाला रील बना कर लोगों का मनोरंजन करने वाला प्रशांत आत्महत्या कर लेगा. ग्रामीणों का कहना है कि विवेकानंद पासवान मेहनत मजदूरी करके अपने आठ बच्चों को पेट काट कर पढ़ाया-लिखाया है. बड़ा बेटा राजकुमार पासवान पटना सचिवालय में नौकरी करता है. विवाहित पुत्री पटना में बिहार पुलिस है. अन्य बच्चें सरकारी या गैर सरकारी में नौकरी करते है या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है. आठ भाई-बहनों में चौथे व भाइयों में तीसरे स्थान पर रहे प्रशांत ने स्नातक तक पढ़ाई की थी. वह आइटीआइ क्वालिफाइ छात्र था. पड़ोसी उत्तम शर्मा ने बताया कि प्रशांत रेलवे ग्रूप डी का परीक्षा निकाल चुका था. वह दौड़ में असफल हो गया था. वदारोगा का इग्जाम क्वालीफाइ कर चुका था. दौड़ में छह सेंकेंड से पीछे रहने पर वह दारोगा बनने से चूक गया था, जिससे उसे काफी निराशा हुई. वह एनटीपीसी की परीक्षा भी पास कर चुका था, लेकिन तकनीकी कारणों से यहां भी वह चूक गया था. वह नियमित पढ़ाई जारी रखा था. मां रेणू देवी, पिता विवेकानंद पासवान, भाई राजेन्द्र, सत्यम, शुभांकर सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

झपटमार ने बाइक सवार ने महिला की बाली छीनने का किया प्रयास

भागलपुर-खगड़िया सीमा क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप से लगभग चार सौ मीटर पश्चिम राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रविवार की शाम करीब छह बजे खगड़िया अरसैया से मधेपुरा जिला के लौआलगाम जा रहे बाइक सवार साली-बहनोई से चलती बाइक से बाइक सवार दो अज्ञात झपटमार कान से बाली छिनने का प्रयास किया. छीना-झपटी में बाइक असंतुलित होकर घटनास्थल पर नारायणपुर के तरफ से दाए गिर गयी. खगड़िया के विकास कुमार ठाकुर व खगड़िया अरसैया दियारा के नूनूबाबू ठाकुर की पत्नी मधु कुमारी व उसकी बच्ची चोटिल हो गयी. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग जुटे व अन्य बाइक सवार रुक कर इनलोगों की मदद की. मधु कुमारी ने बताया कि खगड़िया से सवार दो नकाबपोश झपटमार मेरे कान का बाली छिनने का प्रयास किया. असफल होने पर नारायणपुर की तरफ तेज रफ्तार भाग गये. घटना के बाद महिला व बच्ची रो रही थी. घटना की सूचना परिजनों को देकर गंतव्य के लिए रवाना हुए. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में कोई आवेदन नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें