सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान से प्रसून लतांत सम्मानित

काका साहब कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की स्मृति में गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से नई दिल्ली स्थित सन्निधि सभागार में आयोजित एक समारोह में भागलपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत को पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:35 PM

काका साहब कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की स्मृति में गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से नई दिल्ली स्थित सन्निधि सभागार में आयोजित एक समारोह में भागलपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत को पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर रचनात्मक लेखन करने के लिए प्रदान किया गया. पूर्व में गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा स्वामी प्रणवानंद शांति सम्मान और केंद्रीय गांधी स्मारक निधि और हिमाचल सरकार सहित अनेक संस्थाओं द्वारा रचनात्मक लेखन के लिए विभिन्न सम्मान से सम्मानित प्रसून लतांत ने कहा कि हमारे पास वैश्विक विरासत के रूप में हिमालय और गंगा सहित अनेक नदियां, घने जंगल और पर्यावरण का पाठ पढ़ाती भारतीय ज्ञान परंपराएं हैं, जिनकी रक्षा करने की सख्त जरूरत है. सभी काम सरकार के भरोसे लोगों को नहीं छोड़ देना चाहिए. सामूहिक रूप से पहल करनी चाहिए. इस मौके पर काका कालेलकर की शिष्या कुसुम शाह, विष्णु प्रभाकर के परिवार के अतुल प्रभाकर, अनुराधा प्रभाकर, गांधीवादी रमेश शर्मा और हिंदी उर्दू अदबी संगम के डॉ सैयद अली अख्तर नकवी आदि उपस्थित थे.

बूढ़ानाथ में सात फरवरी को सामूहिक उपनयन संस्कार

अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की बैठक रविवार को पाराशर भवन खंजरपुर में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ पीएन पांडेय ने की. मीडिया प्रभारी अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि पूर्व की तिथि में परिवर्तन किया गया. पहले दो फरवरी निर्धारित की गयी थी. पंडितों के अनुसार शुभ मुहूर्त सात फरवरी 2025 को है. बूढ़ानाथ मंदिर में होने वाले मंच के द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार अब सात फरवरी को किया जायेगा. इसी तिथि को मुहूर्त के अनुसार फाइनल माना जायेगा. इस बात की जानकारी ब्राह्मण समाज को मंच के सदस्यों एवं मीडिया के माध्यम से दे दिया गया है. बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर पीएन पांडे, बुलबुल चौधरी, प्रणव भारती, सप्तऋषि पांडे, रणजीत तिवारी, राहुल तिवारी, रासबिहारी दुबे, संस्थापक सदस्य मुकेश मिश्रा, अवध बिहारी पाठक, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता निशित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version